संता बंता के बीच जमीन जायदाद को ले कर जागड़ा हो गया,

संता वकील के पास गया, 

वकील – आप का पक्ष बहुत कमज़ोर है, सबूत भी कम है, जीतना बड़ा मुश्किल है.

संता – जज को मिठाई का डिब्बा दे दें तो? 

वकील – नहीं जज बहुत बहुत कठोर है, और अगर मिठाई का डिब्बा दिया तो समझो हार पक्की.

संता अगले दिन केस जीत गया!

वह दौड़ा दौड़ा वकील के पास आया और बोला – 

आप की कल वाली ट्रिक काम आ गई, मिटाई का डिब्बा देने वाली.

वकील – मतलब तूने मिठाई का डिब्बा दे दिया मगर तू जीता कैसे?

संता – दरअसल मैने मिठाई के डिब्बे पर लिखा था,

“बंता सिंह की तरफ से भेंट” 

वकील बेहोश.

संता अपने बीवी बच्चों के साथ 🚎बस में चढ़ा.

कंडक्टर – सभी अपना टिकट लेलें.

संता – ओ पाजी बच्चो का भी टिकेट लगेगा क्या?कंडक्टर – हां अगर 8 (उम्र) से ऊपर है तो.

संता – चलो बच गया मेरे तो 6 ही बच्चें हैं.

संता रिक्शे वाले से – हां भईया खाली हो क्या?

रिक्शेवाला – हा भाई खाली हूं.

संता – तो आओ चलो तास खेलते हैं.

संता बस ड्राइवर बन गया, 

एक दिन रास्ते में डीजल खत्म हो गया.

सारी सवारी नीचे उतर कर बस को धक्का लगाने लगी,

10 किलोमीटर तक धक्का लगाया, कुछ लोग बेहोश भी हो गए,

डीजल पंप पे पहुंचे.

टंकी में डीजल भरवाया 

आदमी – भईया वो जो पीछे टैंक रखी है उसमें भी भरवालो,

संता – ओय चिंता न कर वो ड्रम पहले से ही भरा रखा है,

ये तो इमरजेंसी के लिए रखा है.

संता – यह सदाचार क्या होता है?

बंता – जैसे आम का अचार होता है, वैसे ही सदा का अचार होता है.

संता – और ये अनुशासन क्या होता है?

बंता – जैसे दुशासन होता है, वैसे ही अनुशासन होता है.

संता बंता से- तुम्हे पुलिस ने क्यों पकड़ा?

संता – बैंक लूटने के बाद पैसे वहीं बैठ कर गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया.

बंता – वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?

बंता – वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Funny Qoutes: ऊपरवाले ने दुनिया गोल बनायीं थी.. हम लोगों की वजह से...पढ़ें मजेदार जोक्स