समोसा भारत के बेहद ही फेमस और फेवरेट स्नैक्स है. हर भारतीय को समोसा खाना बेहद पसंद होता है. यहां तक कि मेहमान नवाजी में भी समोसा पीछे नहीं रहता. लेकिन कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां पर समोसा खाने पर ही बैन लगा हुआ है. इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

सोमालिया देश में समोसा खाने पर बैन लगा हुआ है. सोमालिया में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है. सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के बेहद करीब होता है.

दरअसल, समोसा भी ऐसे ही आकार का दिखता है इसलिए सोमालिया में समोसा प्रतिबंधित किया गया है. सोमालिया में समोसा बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया है कि सोमालिया में समोसा खाने पर इसलिए भी प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि यहां भुखमरी से मरे जानवरों का मीट समोसे में इस्तेमाल किया जाता था. ये भी कहा गया है कि समोसा का शेप आक्रामकता का शेप है.

हालांकि आपको बता दें कि समोसा बनाने की विधि जानवरों के मीट से नहीं बल्कि आलू और मैदे से बनता है. यह एक बेहद ही टेस्टी नाश्ता है जो मैदे में आलू भरकर तलकर बनाया जाता है. इसे आप चटनी के साथ भी खा सकते हैं. ऐसा कहा जाता है कि समोसा भारत से आया है. इसके बाद ये दूसरे देश में लोकप्रिय होता चला गया. समोसे के इतिहास के बारे में बात करें तो 16वीं शताब्दी के मुगल काल में भी समोसे का जिक्र मिलता है.

ये भी पढ़ें - 

मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला की मदद करता दिखा यूपी पुलिस का सिपाही, वायरल हुआ वीडियो

आने वाले वक्त में हो सकती है बड़ी खगोलीय घटना, दो विशालकाय ब्लैक होल आपस में टकराने के कगार पर