Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रयागराज में लगे महाकुंभ की अलग-अलग झलकियां देखने को मिल रही हैं. कोई यूट्यूबर को चिमटे से कूट कर फेमस हो रहा है तो कोई मुंह पर मोर पंख से वार कर रहा है. आईआईटी वाले बाबा से लेकर परशुराम का अवतार बताए जा रहे रशिया वाले बाबा महाकुंभ की रौनक बने हुए हैं. इन सभी के बीच कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी, हर्षा रिछारिया का एक नया वीडियो सामने आया है, जो उनकी नकली जटाओं की पोल खोलता दिख रहा है, जो उन्होंने कुंभ आने से पहले एक महंगे पार्लर में लगवाई हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

साध्वी हर्षा की जटाओं की खुली पोल!

दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक महिला साधु हर्षा रिछारिया दिखाई दी थीं. दावा था कि वह ग्लैमर की दुनिया छोड़कर सनातन संस्कृति से जुड़ी हैं और उन्हें कुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी भी कहा जा रहा है. लेकिन उनके अतीत की वीडियो देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद रोते हुए उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ. इन सब के बीच अब साध्वी हर्षा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो उनकी नकली जटाओं की कहानी बयां कर रहा है. वायरल होने के बाद यूजर्स ने कथित साध्वी हर्षा की क्लास लगा दी है.

वीडियो में दिखा अजीब नजारा

वीडियो में साध्वी हर्षा वेस्टर्न ड्रेस पहने और ग्लैमर का लबादा ओढ़े रील बनाती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उनका एक सीन पार्लर का फिल्माया गया है, जिसमें हर्षा अपनी नकली जटाओं का शो ऑफ करती दिखाई दे रही हैं. पार्लर वाली महिला जटाओं को संवारकर हर्षा के सिर पर लगाती दिख रही है. इस दौरान भी हर्षा रील बना रही हैं. अब सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है.

यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल

यूजर्स ने बिग बॉस जाने की दे डाली सलाह

वीडियो को @Anika_Pan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स ने हर्षा को बिग बॉस जाने तक की सलाह दे डाली है. एक यूजर ने लिखा...हर्षा अपना ये ढोंग बिग बॉस में जाकर दिखाओ, इनाम मिलेगा. एक और यूजर ने कहा...बस कुछ दिन में इसे बिग बॉस से ऑफर आ जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये साध्वी पूरी ही नकली है.

यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग