संन्यासी जीवन त्याग, भजन-कीर्तन और ध्यान के लिए होता है, लेकिन जब एक बाबा जी संन्यास त्याग कर बीच सड़क पर ठुमके लगाने उतर आएं, तो राहगीर भी ठहर गए और सोशल मीडिया पर तूफान आ गया. वायरल वीडियो में, भगवा धारण किए ये मस्तमौला बाबा ढोल की धुनों पर इस अंदाज में झूमे कि साथ में नाच रही अप्सरा भी शरमा गई. जी हां, असली ट्विस्ट तो तब आया जब सामने से एक अप्सरा जैसी हसीना गुलाबी कपड़ो में ठुमके लगाती हुई आई और बाबा जी भी अपना तप भूल बैठे.
बाबा ने किया अप्सरा के साथ डांस
संन्यासी जीवन का मतलब ही होता है त्याग, भक्ति और ध्यान, लेकिन जब एक बाबा जी बीच सड़क पर ठुमके लगाने उतर आए, तो मामला ध्यान से भटककर डांस फ्लोर तक पहुंच गया. वायरल वीडियो में एक भगवा वस्त्र धारी बाबा को ढोल की धुनों पर नाचते देखा जा सकता है. मजेदार बात यह है कि बाबा अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ एक अप्सरा जैसी खूबसूरत लड़की भी थी, जो लगातार ठुमके लगाए जा रही थी.
बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क के किनारे ढोल बजाए जा रहे हैं. तभी, वहां से गुजर रहे बाबा जी के कदम अचानक खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं. कुछ ही पलों में बाबा पूरी तरह झूमने लगते हैं और देखते ही देखते माहौल में ऐसी रंगत आ गई कि लोग भी मोबाइल कैमरे निकालकर इस 'मोक्ष महोत्सव' को कैद करने लगे. इसके बाद फिर एंट्री हुई एक मोहक नृत्यांगना की, जिसने बाबा जी के नृत्य को और रोमांचक बना दिया. बाबा और लड़की दोनों ने मिलकर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि आसपास खड़े लोग ताली बजाने पर मजबूर हो गए.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने जमकर उड़ाई मौज
वीडियो को Ajmer Smart City Update नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये अप्सरा धरती पर तपस्या भंग कराने आई है. एक और यूजर ने लिखा...बाबा जी की सालों की तपस्या पूरी हो गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पूजा भी करता हूं पाठ भी करता हूं, कहीं भगवान न बन जाऊं इसलिए पाप भी करता हूं.