Trending Video: ये सच है कि सास-बहू का रिश्ता खट्टा-मीठा होता है. इस रिश्ते में एक औरत पराई लड़की की मां बनती है तो वहीं एक लड़की पराई औरत की बेटी बनती है. लड़ाई झगड़े इस रिश्ते में आम होते हैं. लेकिन कैसा हो कि ये आम लड़ाई खूंखार लड़ाई का रूप लेले और फिर शुरू हो लाठी भाटा जंग. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सास और बहू के बीच ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जहां दोनों एक दूसरे के खून की प्यासी हो जाती हैं और अदालत के बाहर ही इस तरह लड़ पड़ती हैं कि इन्हें देखकर दो दुश्मन देश भी शरमा जाएं. अदालत में सुनवाई के बाद जब दोनों पक्ष बाहर निकले तो उनके बीच की तकरार युद्ध में बदल गई और फिर शुरू हुआ महासंग्राम, जिसे देखकर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे.

कोर्ट रूम के बाहर जमकर लड़ीं सास-बहू

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इंसानों का एक झुंड जानवरों की तरह लड़ रहा है. इस झुंड में दो लड़के और दो औरतें एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं. वो इस कदर एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रहे हैं कि मानों युद्ध का ऐलान हो गया हो. इन लोगों के हाथ में लाठी डंडे नहीं है वरना उससे अब तक लोगों के सिर फोड़ चुके होते. जी हां, सास ने बहू के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटका हुआ है और बहू भी सास को नोचने से पीछे हटने को तैयार नहीं है. काली साड़ी पहने एक औरत आपस में लड़ रही महिलाओं पर लात घूंसे बरसाते हुए उन्हें बाल पकड़कर घसीटने की कोशिश में लगी हुई है.

युद्ध का मैदान बना अदालत परिसर

सबसे खास बात यह रही कि इस भयंकर झगड़े की शुरुआत में वहां मौजूद कुछ महिला पुलिस अधिकारी और वकील बीच-बचाव करने के बजाय केवल दर्शक बनकर देखते रहे. कुछ वक्त बाद दूसरे लोगों ने विवाद को सुलझाने के लिए कदम उठाया और सरकारवाड़ा पुलिस को बुलाया. पूरा मामला महाराष्ट्र के नासिक जिले का है. इस बीच, कोर्ट के प्रवेश द्वार पर इस तरह की फ्रीस्टाइल लड़ाई होने से यह घटना पूरे दिन कोर्ट परिसर में चर्चा का विषय बनी रही. वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार के सदस्य एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं, इस दौरान वे एक-दूसरे के शरीर पर बैठे हुए हैं. इस झगड़े में पास में खड़ी एक स्कूटी भी पलट गई.

यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सास बहू का समझ आ रहा है, ये दो लड़के क्यों लड़ रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...ये बिल्कुल अच्छी बात है कि आदमी आदमी से लड़ रहा है और औरत औरत से लड़ रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसी लड़ाई तो स्कूल और कॉलेज में भी देखने को नहीं मिलती.

यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर