शादी का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस सीजन में आपको बारातियों को लंबी लंबी टोली नजर आएगी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा खिलौने वाले घोड़े पर बैठ बारात निकाल रहा है. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @imjustbesti पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक सिख व्यक्ति है और उसके साथी भी सिख हैं. इससे ये लग रहा है कि ये बारात भी सिखों की बारात है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा खिलौने वाले घोड़े पर बैठ बारात निकाल रहा है. उसके आसपास कई बाराती मौजूद हैं. एक व्यक्ति उसके सिर पर छाता लगाए आगे बढ़ रहा है. पीछे बाराती नाचते नजर आ रहे हैं. दूल्हा घोड़े से गोल गोल घूमता नजर आ रहा है. इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कई लोगों ने ये भी कहा है कि दूल्हे ने पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ऐसा किया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.

 

लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार वीडियो.' एक और यूजर ने लिखा, 'जानवरों का उत्पीड़न करने से अच्छा है ऐसा करना.' 

ये भी पढ़ें-

मोहम्मद शमी के 7 विकेट लेने की बात पहले से जान गया था यह शख्स, 18 नवंबर को अच्छे से सोने और सपने देखने की मिली सलाह