सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें पोलैंड के वारसॉ नेशनल स्टेडियम की छत अपने आप खुलती और बंद होती नजर आ रही है. जैसा कि दावा किया जा रहा है. देखने में बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे किसी साई-फाई फिल्म का सीन चल रहा हो. इस शानदार तकनीक से लैस छत को देखकर भारत के खेल प्रेमी दंग हैं और ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक एक तमन्ना कर रहे हैं...ओह गॉड, बस एक बार दिला दे.

इस स्टेडियम में खुद से बन जाती है छत

वीडियो में दिखाया गया है कि भारी बादल और बारिश के संकेत मिलते ही छत धीमे-धीमे स्टेडियम के ऊपर खिंचने लगती है और कुछ ही मिनटों में पूरा मैदान एक छत के नीचे आ जाता है. बारिश हो या बर्फबारी मैच पर कोई असर नहीं. यही तो वो सपना है जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने न जाने कितनी बार टूटा हुआ देखा है, खासकर जब बारिश की वजह से बड़े मैच रद्द कर दिए जाते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि स्टेडियम के ठीक ऊपर बीचों बीच एक रोलर लगा हुआ है जिसमें से एक बड़ा सा पर्दा निकलता है और पूरे स्टेडियम को ऐसे ढांक लेता है मानों सचमुच की छत बनी हुई हो.

भारत के खेल प्रेमियों ने की मांग

भारत में हर साल दर्जनों क्रिकेट मैच बारिश की भेंट चढ़ जाते हैं. फैंस टिकट लेकर पहुंचते हैं, टीवी पर इंतजार करते हैं और फिर एक उदास मैच रद्द की खबर सुननी पड़ती है. ऐसे में वारसॉ के इस वीडियो ने भारतीय दर्शकों को ना सिर्फ चौंकाया है, बल्कि उन्हें एक नई उम्मीद भी दी है. लोग अब सोशल मीडिया पर BCCI और सरकार से अपील कर रहे हैं कि भारत में भी ऐसे तकनीकी रूप से एडवांस स्टेडियम बनाए जाएं, ताकि खेल का मजा कभी अधूरा न रहे.

यूजर्स भी रह गए दंग

वीडियो को @Sheetal2242 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ओह गॉड बस एक बार दिला दे. एक और यूजर ने लिखा...बवाल चीज है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारत को सबसे ज्यादा जरूरत है ऐसे स्टेडियम की.