Trending Free Bus Ride Video: ये सभी जानते हैं कि अपने निजी वाहन का इस्तेमाल करने के बजाय अगर लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें तो बढ़ते ऊर्जा और जलवायु संकट से निपटा जा सकता है. सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कई देश प्रयासरत भी हैं. इसी कड़ी में रोमानिया, स्थानीय सार्वजनिक परिवहन के उपयोग का समर्थन करते हुए एक स्वस्थ जीवन शैली की आवश्यकता को एक साथ जोड़ रहा है.

इसी का एक वीडियो यूजर "Alina Bzholkina" ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला को एक बूथ के सामने खड़े होकर, 20 स्क्वैट करते हुए देखा जा सकता है. बूथ में एक कैमरा भी लगा है, जो हर व्यक्ति के किए जा रहे, हर स्क्वाट की काउंटिंग रखता है. जैसे ही वो व्यक्ति अपना 20 स्क्वैट का सेट पूरा कर लेता है, तो मशीन से एक मुफ्त बस टिकट बाहर आ जाता है.

वीडियो देखिए:

लोगों को पसंद आया ये इनिशिएटिव

यह दो महीने पुराना वीडियो है जिसको अक्टूबर में शेयर किया गया था और इंटरनेट पर अपलोड होने के बाद से इसे अब तक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो को एक लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस हेल्थी पहल की जमकर तारीफ की है और हर देश को ऐसे इनोवेटिव और हेल्थी आइडिया अपनाने की वकालत की है. ऐसे इनोवेटिव आइडिया लाइफस्टाइल को हेल्थी रखने के साथ ही साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं.

ये भी पढ़ें:

नशे में धुत आदमी ने विदेशी शख्स को दे दिया स्पेशल गिफ्ट