Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) की सोशल मीडिया पर भरमार है. कुछ वीडियोज़ को देखकर तो मज़ा आता है. वहीं कुछ को देखकर बेहद हैरानी (Shocking) होती है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने इंटरनेट की जनता (Netizens) को हैरान और परेशान कर दिया है. इस वीडियो में आप एक शख्स को मुंह से रॉकेट चलाते हुए देखेंगे. जी हां, ये बिल्कुल सच है. वायरल वीडियो में आपको एक शख्स दिखेगा, जो मुंह में रॉकेट (Rocket In Mouth) रखता है और उसे आग लगा देता है.






अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें. वायरल वीडियो में हरी टोपी में एक शख्स दिखाई दे रहा है. इस शख्स ने मुंह के अंदर रॉकेट को रखा और आग लगा दी. देखते ही देखते पूरा रॉकेट मुंह पर ही चल गया और पूरे चेहरे पर चिंगारी फैल गई. 


मुंह के अंदर फटा रॉकेट


आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस अफलातून शख्स को मुंह से रॉकेट छोड़ने का समय ही नहीं मिला और पूरा चेहरा चिंगारी से झुलस गया. हद तो तब हो गई जब रॉकेट मुंह के अंदर ही फट गया. वाकई में हमारी दुनिया में ऐसे अफलातून और बेवजह की हीरोपंती करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर 203_dave नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 8 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन लोग देख चुके हैं. इसी के साथ 4.59 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है.


ये भी पढ़ें- Longest Train: भारतीय रेलवे ने चलाई 6 इंजनों वाली 3.5 किलोमीटर लंबी Super Vasuki ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो


ये भी पढ़ें- Trending: अमेरिका में 2000 बच्चों ने एक साथ की भागवत कथा, वीडियो देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप