Trending Video: नून मीम राशिद का वो शेर तो आपने जरूर सुना होगा जिसमें वो कहते हैं 'राशिद तुम आ गये हो ना आखिर फरेब में कहते न थे जनाब, जमाना खराब है.' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आपको यही शेर याद आ जाएगा. आपने लूट, चोरी और स्नैचिंग के कई सारे वीडियो तो देखे होंगे. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है वो थोड़ा खास है. जिसमें घर के बाहर बैठकर फोन चला रही लड़की के हाथ से दो बदमाश फोन छीन कर फरार हो जाते हैं. लड़की को तब अहसास होता है जब सामने खड़ी उसकी दोस्त जोर-जोर से चीखने लगती है. वीडियो को देखकर यूजर्स भी खूब मजे ले रहे हैं. हालांकि यह एक गंभीर मामला था.
घर के बाहर से पापा की परी का फोन छीन ले गए लुटेरे
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की घर के बाहर स्कूटर पर बैठकर अपना फोन चलाने में व्यस्त है, इस बात से बेखबर कि उसके फोन पर दो लुटेरे निगाह जमाए बैठे हैं. फोन चला रही इस लड़की के पास ये दोनों लुटेरे आते हैं और फोन इस तरह से लेकर जाते हैं जैसे मां की रसोई से कोई बच्चा रोटी उठाता है. जी हां, बड़े आराम से और बगैर हवाबाजी के दोनों लुटेरे लड़की के हाथ से मोबाइल लेते हैं और वहां से बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं. घटना के कई सेकंड बाद लड़की को अहसास होता है कि उसके साथ लूट हो चुकी है, जिसके बाद वो और उसकी दोस्त जोर-जोर से चीखने लग जाते हैं.
काफी देर तक कुछ समझ ही नहीं पाई लड़की
इसके बाद घर से भी कुछ लोग निकल कर बाहर आते हैं, लेकिन तब तक खेल हो चुका होता है. लुटेरे लड़की का हजारों का नुकसान कर चंपत हो जाते हैं और सारी होशियारी वहीं की वहीं धरी रह जाती है. अब यूजर्स कह रहे हैं कि दीदी को फोन जाने का गम इतना नहीं है जितना अनलॉक फोन खो जाने का डर सता रहा है. बहरहाल ऐसे कई सारे वीडियो हैं जिनसे सोशल मीडिया भरा पड़ा है. देश के हर शहर में चैन और मोबाइल स्नैचर्स का आतंक अपनी उच्च सीमा पर है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...फोन खो जाने का डर नहीं है, अनलॉक फोन चला गया है इसका गम है. एक और यूजर ने लिखा...काफी देर तक तो दीदी को समझ ही नहीं आया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वो शॉक्ड रह गई, उसे समझ ही नहीं आया कि रिएक्ट भी करना होता है.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो