Trending Video: रात के वक्त सड़कों पर स्कूटी चलाते वक्त लोग अक्सर डरते हैं. खासकर महिलाएं. लेकिन हरिद्वार की एक महिला के साथ जो हुआ, उसने डर को नहीं, बल्कि लुटेरों की किस्मत को ही हिला कर रख दिया. सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बाइक पर सवार दो लुटेरे स्कूटी पर जा रही एक महिला को टारगेट बनाते हैं, लेकिन खुद ही जमीन पर औंधे मुंह गिरकर ऐसे लुढ़कते हैं जैसे किस्मत ने एक झटके में सबक सिखा दिया हो. वीडियो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
महिला के गले से चैन तोड़ रहे लुटेरे मुंह के बल गिरे
वीडियो में रात का समय है, सड़कें शांत हैं और एक महिला स्कूटी पर आराम से अपनी राह पकड़ रही है. तभी पीछे से एक बाइक आती है जिस पर लुटेरा युवक बैठा है और चाल में पूरा क्राइम पेट्रोल वाला कॉन्फिडेंस है. जैसे ही वो स्कूटी के पास आता हैं, लुटेरा शख्स हाथ बढ़ाकर महिला की सोने की चैन खींचने की कोशिश करता है. लेकिन महिला की पकड़ इतनी मजबूत होती है या खुदा की मेहरबानी, कि चैन नहीं छूटती उल्टा बाइक सवार अपना बैलेंस खो देता है. कुछ ही सेकेंड्स में बाइक लड़खड़ाकर जमीन पर जा गिरती है, लुटेरा सड़क पर ऐसे गिरा जैसे जिंदगी की पूरी प्लानिंग फेल हो गई हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरते ही चैन स्नेचर उठता है और बिना किसी चैन या सम्मान के वहां से भाग जाता है.
पुलिस ने शेयर किया वीडियो
हरिद्वार पुलिस ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि इस घटना में दो को पकड़ा गया है. पुलिस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा....हरिद्वार पुलिस ने दो शातिर स्नेचर दबोचे हैं. रानीपुर व सिडकुल क्षेत्र में हुई थी चेन स्नैचिंग की वारदात इनके कब्जे से देशी तमंचा, चाकू और दो चेन बरामद की गई है. दोनो शातिर रंगाई पुताई करते थे. इनमें से एक आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. इसके बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन देने लगे.
यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
यूजर्स ने की सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो को @uttarakhandcops नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन्हें बुरी तरह से तोड़ो ताकी आइंदा ऐसा करने से पहले इनकी रूह कांपे. एक और यूजर ने लिखा...इनके चमड़े में भूसा भर दिया जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन पर सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान