गाड़ी बड़ी हो सकती है, लेकिन अक्ल नहीं. और जब सामने हो हरियाणा रोडवेज का जिगरबाज ड्राइवर, तो फिर फॉर्च्यूनर भी फुस्स हो जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रोडवेज ड्राइवर ने हवा में पिस्टल लहराते फॉर्च्यूनर सवार को ऐसा झटका दिया कि वो चुपचाप गाड़ी मोड़कर साइड से हट गया. इस वीडियो में सड़क पर सब्र, तमाशा और थप्पड़ तीनों लाइव चलते दिख रहे हैं.
हरियाणा रोडवेज के सामने लहराई बंदूक
वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी रोडवेज बस के आगे चल रही है और लगातार बीच सड़क पर दौड़ रही है. रोडवेज का ड्राइवर हॉर्न बजाकर उसे साइड देने का इशारा करता है, लेकिन फॉर्च्यूनर वाला न सिर्फ साइड नहीं देता, बल्कि अपनी कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालकर हवा में पिस्टल लहराने लगता है. जैसे सड़क उसकी बपौती हो और बाकी लोग बस शोपीस.
ड्राइवर ने मारा चांटा
कुछ देर तक सब्र करने के बाद रोडवेज ड्राइवर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. फिर जो होता है, वही बनता है वायरल मसालेदार वीडियो. ड्राइवर रोड से थोड़ा कट मारकर बस को साइड लेकर फॉर्च्यूनर के सामने लाकर खड़ा कर देता है. इसके बाद वो उतरता है और बिना कुछ बोले फॉर्च्यूनर वाले को एक जोरदार चांटा जड़ देता है. थप्पड़ इतना सही टाइमिंग और एंगल में पड़ता है कि पिस्टल लहराने वाला शेर, चूहे की तरह अपनी गाड़ी स्टार्ट करता है और बिना कोई जवाब दिए वहां से भाग निकलता है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को @RajuRajak55 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे गिरफ्तार करके जेल में डालो. एक और यूजर ने लिखा...अपनी बपौती समझ लिया था, ड्राइवर ने सही किया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, चांटा मारकर पुलिस भी बुला लेनी चाहिए थी.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो