Trending Accident Video: ऐसा कहा जाता है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय और ये भी कहा जाता है कि मारने वाले से बचाने वाला सबसे बड़ा होता है. इस बात का ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में देखने को मिला है जहां ट्रक हादसे का शिकार हुई महिला को टायर के नीचे आने से पहले वहां मौजूद एक युवक बचा लेता है.

प्रतापगढ़ के एमजी रोड पर हुए एक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक के टायर के नीचे आई एक महिला की जान को बचाकर युवक ने बहादुरी और इंसानियत की मिसाल दी है. सोशल मीडिया पर सड़क हादसे का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क में गुजर रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही स्कूटी सवार महिला, अपनी स्कूटी सहित ट्रक के बीच  में जा गिरती है. हादसे के तुरंत बाद वहां पास ही में खड़े युवक ने दौड़कर महिला को पीछे खींच कर बाहर निकाल लिया, जिससे ट्रक के पहिए के नीचे आने महिला बच गई.

वीडियो देखिए:

युवक ने फुर्ती से बचाई महिला की जान

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद, यूजर्स इस युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि कुछ सेकंड की लापरवाही से महिला की जान भी जा सकती थी. इस वीडियो से सबक लेने की जरूरत है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, स्पीड तेज न रखना और ओवरटेक करने में सावधानी बरतना जैसी बातों का ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

एक के बाद एक लगातार 20 से ज्यादा कारों का एक्सीडेंट, जान बचाने के लिए चीख रहे लोग