Baghpat Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरएलडी कार्यकर्ता बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरएलडी बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान के कार्यक्रम में यह मारपीट हुई है. बीजेपी कार्यकर्ता के घर राजकुमार सांगवान को जाने से आरएलडी नेताओं ने रोका था. इसी बात पर कहासुनी हुई थी. यह घटना छपरौली थाना इलाके के तिलवाड़ा गांव की है. इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के पिटाई को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में बेहद गुस्सा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गुटों भयंकर मारपीट हो रही है. वहीं, कुछ और लोग जमघट लगाए खड़े हैं. इस वीडियो में आरएलडी कार्यकर्ता बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटते नजर आ रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता के घर राजकुमार सांगवान को जाने से आरएलडी नेताओं ने रोका था. इसी बात पर कहासुनी हुई थी. यह घटना छपरौली थाना इलाके के तिलवाड़ा गांव की है. इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची है.






यूपी में कब है लोकसभा चुनाव?


यूपी में सात चरणों में लकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं 27 मार्च तक नामांकन भरने का समय था. 30 मार्च तक पर्चों की जांच होगी. 30 मार्च तक नाम वापस ले सकते हैं. पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102,  दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89, तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94, चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96,  5वां चरण- 20 मई. सीट- 49, छठा चरण- 25 मई. सीट- 57,  7वां चरण- 1 जून. सीट- 57.


ये भी पढ़ें-


Video: आसानी से नहीं छुटता गुटखे का रंग, सफाई कर्मचारी ने बताई परेशानी, बोलीं- 'लोग सुनते नहीं हैं...'