भारत में गंगा स्नान को बेहद पवित्र स्नान माना जाता है और यह लोगों की आस्था से जुड़ी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों ने इसे आस्था और धर्म का अपमान बताया है. दरअसल, यह वीडियो ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास का है. इसमें एक विदेशी महिला बिकनी पहने और फूलों की माला हाथ में लिए गंगा में डुबकी लगाती नजर आ रही है. ऐसे में नेटीजन्स ने भी इसपर अपने रिएक्शन दिए हैं. इसमें कुछ लोगों ने वीडियो को पसंद किया है तो कुछ विदेशी महिला की इस हरकत को गलत ठहरा रहे हैं और इसे आस्था का अनादर बता रहे हैं.

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला?

भारत में कई विदेशी लोग अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने आते हैं. इसी बीच कुछ लोग भारतीय कल्चर से वाकिफ होते हैं तो कुछ नहीं. ऐसा ही कुछ बीते दिनों ऋषिकेश में देखने को मिला, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. यहां दर्शन करने पहुंची एक विदेशी महिला लक्ष्मण झूले के पास गंगा में डुबकी लगाती नजर आई, लेकिन वीडियो के वायरल होने का कारण महिला के कपड़े हैं. दरअसल, इस महिला ने गंगा में डुबकी लगाते वक्त बिकनी पहन रखी थी और उसके हाथ में फूलों की माला थी. महिला डुबकी लगाने से पहले वह अपने दोनों हाथ जोड़कर ओम नमः शिवाय बोलती है. इसके बाद वह नदी में कूद जाती हैं और तैरने लगती है. फिर हाथों में मौजूद फूलों की माला नदी में फेंक देती है.

Continues below advertisement

क्या है नेटीजन्स का रिएक्शन?

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही नेटीजन ने इस पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. इसको लेकर लोग दो खेमों में बंट गए हैं. इनमें से एक खेमा महिला की तरफदारी करता नजर आ रहा है और उनके इंटेंशन को अच्छा बता रहा है. वहीं, दूसरे खेमे के लोगों ने फॉरेनर वुमन के इस एक्शन को क्रिटिसाइज किया है और इसे भारतीय परंपराओं और धार्मिक भावनाओं का अपमान माना है. महिला की साइड लेने वाले लोगों में से एक ने कमेंट सेक्शन में सवाल किया कि जब आदमी अंडरवियर में नहा सकते हैं तो औरतों के बिकनी पहनने पर बवाल क्यों? वहीं, कइयों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मां गंगा कोई समुद्री तट नहीं है.

इसे भी पढ़ें: ससुर को खुश करने के लिए कितनी नौकरियां बदलोगे? ऋषि सुनक ने फिर बदली जॉब तो यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट