हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह की सगाई की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. जहां लोग उनकी सगाई के भव्य आयोजन और सियासी-फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी की चर्चा कर रहे हैं, वहीं एक छोटी सी घटना ने सबका दिल जीत लिया. सगाई के मौके पर रिंकू सिंह ने ना सिर्फ अपने जीवन की नई शुरुआत की खुशियां मनाई, बल्कि अपने मेहमानों, खासकर वेटर्स के प्रति जो सम्मान और आदर दिखाया, उसने सबको प्रेरित कर दिया.
बड़े से बड़े सेलिब्रिटी कार्यक्रमों में भी मेहमानों की सेवा करने वाले वेटर्स को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन रिंकू सिंह ने इस परंपरा को तोड़ते हुए अपने अंदाज में मेहमानों के लिए एक खास पैगाम दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रोग्राम में काम कर रहे वेटर्स को रिंकू सिंह ने यूं दिया सम्मान
सगाई समारोह के दौरान, जहां ग्लैमर, संगीत और डांस की धूम थी, वहीं रिंकू सिंह ने अपनी विनम्रता और दिलकश व्यवहार से एक अलग ही छाप छोड़ी. कुर्सी पर आराम से बैठे रिंकू सिंह ने बारी-बारी से हर वेटर को बुलाया और उन्हें धन्यवाद और सम्मान स्वरूप कुछ नकद रकम सौंपा. यह मामूली लेकिन असरदार gesture समारोह में मौजूद हर किसी के दिल को छू गया. वेटर्स, जो कि लंबे समय तक समारोह की भाग-दौड़ में लगे थे, रिंकू सिंह के इस प्यार और सम्मान को देखकर भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो क्लिप को खूब शेयर किया जा रहा है, जहां लोग रिंकू के इस व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि असली स्टार वही है जो अपने सबसे छोटे सहयोगी को भी सम्मान दे.
8 जून को लखनऊ में हुई थी सगाई
हाल ही में रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ लखनऊ में सगाई रचाई थी. यह समारोह 8 जून 2025 को लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में हुआ था. इस भव्य समारोह में 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए, जिनमें प्रमुख राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां जैसे अखिलेश यादव, जयाभच्चन, और राजीव शुक्ला शामिल थे. अब वीडियो को लेकर यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शर्म करो, हमरा ब्याह लीक नहीं हुआ लेकिन BPSC का पेपर...'खान सर' ने ले लिए बिहार सरकार के मजे; वीडियो वायरल
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @Rudhrayadav001 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रिंकू सिंह से बाकी खिलाड़ियों को सीखना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...इस बंदे में कोई घमंड नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लाजवाब हो गए हम तो आज.
यह भी पढ़ें: सो रहे शख्स के पास से गुजर गई मौत, वीडियो देख दहल गया यूजर्स का दिल