Cusco River Viral Video: प्रकृति ने खुद में कई तरह के राज छुपाए हुए हैं. अक्सर हम लोगों को छुट्टियों के दौरान पहाड़ी राज्यों की सैर पर जाने के साथ ही प्रकृति को पास से अनुभव करने का एहसास लेते देखते हैं. फिलहाल अक्सर ही सोशल मीडिया पर हमें प्रकृति से जुड़े कुछ हैरतअंगेज नजारे देखने को मिल जाते हैं. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग नजर आता है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक नदी के पानी के रंग ने सभी को हैरान कर दिया है.


आमतौर पर नदियों में बहने वाले पानी का रंग आसमानी या फिर मिट्टी के कारण मटमैला नजर आता है. वहीं हाल ही में सामने आई एक वीडियो में दिख रही नदी का रंग आसमानी या फिर नीला होने के बजाए खून की तरह लाल नजर आ रहा है. जो खुद में कई राज छुपाए दिख रही है. फिलहाल इसे देख कई यूजर्स की इसमें दिलचस्पी बढ़ गई है. यहीं कारण है कि यह वीडियो तेजी से शेयर होने के कारण वायरल हो रहा है.






खून की तरह लाल नदी का पानी


वीडियो को ट्विटर पर साइंस गर्ल नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसमें पहाड़ों के बीच एक नदी के तेजी से बहते देखा जा रहा है. जिसका रंग खून की तरह लाल नजर आ रहा है. यह नदी साउथ अमेरिका के एक देश पेरु में बहती है. इस नदी का नाम Cusko है. नदी के पानी का रंग लाल होने की वजह यहां के पहाड़ों में पाए जाने वाला मिनरल्स और आयरन ऑक्साइड है. जो बरसात के दिनों में पहाड़ों से बहकर नदी में मिल जाता है.


वीडियो को मिले 4 मिलियन व्यूज


फिलहाल नदी में खून की तरह बह रहे लाल रंग के पानी को देख कई लोग इसे एडिटेड भी समझ रहे हैं. वहीं नदी का लाल रंग ही इस वीडियो के वायरल होने की वजह बन गया है. जिसे एक बार देखने के बाद कई यूजर्स इसे लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4.5 मिलियन तकरीबन 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स अपनी हैरानी अपने रिएक्शन में दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि अगर मंगल ग्रह में नदियां होतीं, तो वे ऐसी दिखतीं.


यह भी पढ़ेंः Video: अपनी टीचर से मार खाते नजर आए पुराने स्टूडेंट, बचपन की याद दिला रहा वीडियो