Trending News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में अनुष्का शर्मा स्टेडियम में दिखती हैं, अपने पति विराट कोहली और RCB टीम को चीयर करते हुए. फैंस को ये जोड़ी बहुत पसंद है और कैमरे भी बार-बार उन्हें दिखाते हैं. लेकिन इस बार फैंस ने एक नई बात नोटिस की और वो ये कि अनुष्का हर बार स्टैंड में अकेली नहीं होतीं. उनके बगल में अक्सर एक महिला बैठी दिखाई देती है.
अब सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे हैं .. “ये महिला कौन है जो हर मैच में अनुष्का के साथ होती है?” वह महिला काफी शांत रहती है, कैमरे की तरफ ध्यान नहीं देती, लेकिन हर मैच में मौजूद रहती है. कुछ लोग कह रहे हैं कि वो अनुष्का की कोई करीबी दोस्त या फैमिली मेंबर हो सकती हैं, तो कुछ का मानना है कि शायद वो उनकी पर्सनल स्टाफ में से कोई हैं. आइए हम आपको बताते हैं कौन है वो महिला और क्या है अनुष्का से उनके संबंध.
कौन है अनुष्का के पास बैठी ये महिला
हाल ही में जब RCB का मैच चल रहा था, तो सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि स्टेडियम के स्टैंड में भी एक चेहरा चर्चा में आ गया. हर मैच में अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी एक महिला को देख फैंस को जिज्ञासा होने लगी. “ये हैं कौन?” असल में, वो महिला कोई और नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा की बेहद करीबी दोस्त मालविका नायक हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनमें बताया गया है कि अनुष्का और मालविका की दोस्ती कई सालों पुरानी है. ये दोनों अक्सर IPL के मैचों में साथ नजर आती हैं और कभी-कभी उनके पति भी साथ में डबल डेट पर दिखते हैं.
आरसीबी से भी है नाता, पति संभालते हैं टीम का ये जिम्मा
मालविका नायक सिर्फ अनुष्का शर्मा की करीबी दोस्त ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी एक्टिव हैं. वो एक जानी-मानी कंपनी इनोज टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में काम करती हैं, जहां वो बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप जैसे जरूरी काम संभालती हैं. उनके पति निखिल सोसले भी क्रिकेट की दुनिया से जुड़े हुए हैं. वो डियाजियो इंडिया में काम करते हैं और वहां RCB के लिए मार्केटिंग और रेवेन्यू का पूरा जिम्मा संभालते हैं. शायद इसी वजह से मालविका RCB के मैचों में अक्सर दिखाई देती हैं, क्योंकि उनका परिवार भी इस टीम से जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान
ऑफ फील्ड भी काफी गहरी है दोनों की दोस्ती
मैदान से बाहर भी अनुष्का-विराट और मालविका-निखिल की जोड़ी खूब जमी हुई है. ये दोनों कपल एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताते हैं. चाहे वो डिनर हो, पार्टी हो या कोई ट्रिप, इनकी दोस्ती सिर्फ कैमरे तक सीमित नहीं है, बल्कि ऑफ-फील्ड भी इनका रिश्ता बेहद खास और मजबूत है. इसलिए जब आप अगली बार IPL मैच में अनुष्का के पास मालविका को देखें, तो अब आपको पता रहेगा कि वो कौन हैं और क्यों हर मैच में मौजूद रहती हैं.
यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप