Rashi Bewafa Hai: वैलेंटाइन वीक खत्म हुए अभी दो दिन ही हुए हैं. वहीं इस बीच कई आशिकों के अरमाने तारे टूटने भी लगे हैं. ऐसे में कई बार दिल से हारे हुए आशिक, प्यार में फेल होने पर बदला लेने की फिराक में दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक आशिक ने अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसका नाम 20 रुपए की नोट पर लिख उसे बेवफा बता दिया है.


हालांकी यह पहला मामला नहीं है, जब किसी आशिक ने प्यार में हार कर अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए ऐसा किया है. इससे पहले भी 10 रुपए के नोट पर 'सोनम बेवफा है' लिख कर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी थी. वैसा ही कुछ अब देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर हर कोई प्यार में धोखा खाए प्रेमिका की बात कर रहा है. जिसके कारण 20 रुपए के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.






दरअसल सोशल मीडिया पर एक 20 रुपए का नोट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर 'राशी बेवफा है' लिखा है. जो कि इससे पहले सोशल मीडिया पर कई दिनों तक सुर्खियां बटोर चुके 'सोनम बेवफा है' की याद दिला रहा है. हर कोई राशी को सोनम से जोड़ कर देख रहा है तो वहीं कई यूजर्स राशी को कोकिलाबेन के रसोड़े से जोड़ रहे हैं.






बता दें कि कुछ दिनों पहले 'रसोड़े में कौन था' को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स सामने आए थे, जिसमें कोकिलाबेन को काफी गुस्से में देखा गया था. फिलहाल सोशल मीडिया पर हर कोई राशी के बारे में जानना चाह रहे हैं. वहीं सामने आए एक मीम में यह देखा जा सकता है कि कोकिलाबेन ने इसे सुलक्षा लिया है. जिसमें राशी कौन है के सवाल पर बताया जा रहा है कि 'वो जिसने खाली कूकर गैस पर चढ़ा दिया था.'


Ye rashi kon hai pic.twitter.com/TAyWiTlcar


— Nitin Kumar (@_nitin2002) February 14, 2022













uote class="twitter-tweet">


Who is this rashi ? She was famous in rasoda but now she is also on notes.
Ye Rashi Kon Hai pic.twitter.com/8N3g11zYNp


— Ravi Verma (@verma7050) February 14, 2022





इसे भी पढ़ेंः
Watch: पटरी पर गिरी युवती को बचाने के लिए शख्स ने लगाई जान की बाजी, चलती ट्रेन के नीचे कूदकर ऐसे बचाई जान


Watch: इंसान तो इंसान, इस बकरे को भी लगी नशे की लत, देखिये कैसे मुंह से निकाल रहा धुएं के छल्ले