Emotional Viral Video: वाइल्ड लाइफ हमेशा से ही इंसानों को अपनी ओर खींचती रही है. शहरों में व्यवस्थित तरीके रहने वाले इंसान अक्सर जंगलों में रहने वाले जंगली और खुंखार जानवरों की मुश्किल भरी जिंदगी को जानने को हमेशा उत्सुक नजर आते हैं. ऐसे में वाइल्ड लाइफ से प्रेम रखने वाले लोगों को अक्सर जंगलों की सैर पर निकलते और जानवरों की जिंदगी को समझते देखा जाता है.
सोशल मीडिया पर भी इन दिनों वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिनमें जंगली जानवरों की जिंदगी से जुड़े कई पहलू यूजर्स के सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गैंडे को जंगल क बीच अपने बच्चे को जन्म देते देखा जा सकता है. यह देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. वीडियो को भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधा रमन ने ट्विटर पर शेयर किया गया है.
गैंडे ने बच्चे को दिया जन्म
फिलहाल इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर हैंडल वाइल्डफ्रेंड्स अफ्रीका पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में एक रेयर घटना को होते देखा जा रहा है. वीडियो में एक मादा गैंडा जंगल के बीच अपने बच्चे को जन्म देते नजर आ रही है. जिसे शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने कैप्शन में लिखा कि किसी गैंडे को अपने बच्चे को जन्म देते हुए देखना दुर्लभ है.
यूजर्स को भाया वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आई इस रेयर वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान और प्रभावित नजर आ रहे हैं. जो लगातार इसे शेयर कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 4 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार 3 सौ से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा यह प्रकृति की रचना है.
यह भी पढ़ेंः Video: बॉलीवुड सॉन्ग पर डांसिंग डैड रिकी पॉन्ड ने दी शानदार परफॉर्मेंस,