Rajasthan Viral Chamatkari Baba: जब आपकी कोई चीज खो जाती है. तो आप उसे ढूंढते हैं. और कहीं कोई चीज चोरी हो जाती है. तो आप उसकी कंप्लेंट करवाते हैं. कई बार आपकी कोई भी चीजें मिल जाती हैं. तो कई बार आप खोजते ही रह जाते हैं. लेकिन कोई भी चीज मिल नहीं पाती. लेकिन अगर आप राजस्थान में रहते हैं. और आपकी कोई चीज खो जाती है.

तो आपकी वह चीज मिलाने के चांस बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आप भी यही मानने लगेंगे. दरअसल राजस्थान से इन दिनों एक बाबा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. जो लोगों की खोई हुई किसी भी चीज का पता बता देते हैं. बाबा के दरबार में भक्तों की भी खूब भीड़ लग रही है. 

राजस्थान के चमत्कारी बाबा बता देते हैं खोई चीज का पता 

अगर आपकी कोई कीमती चीज खो गई .है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप राजस्थान के पाली जिले में जाएं वहां मां चामुंडा के मंदिर में दो से तीन फेरी लगाएं और आपकी खोई हुई चीज वापस मिल जाएगी. यह कहना है सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे राजस्थान के एक बाबा का, जिनका दावा है अगर आप ऐसा करते हैं तो निश्चित ही आपकी खोई हुई कीमती चीज आपको वापस मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें:'नौकरी मांगने वाली से नौकरी देने वाली बन गई...', जानिए कौन है कश्मीर की सानिया जेहरा, मधुमक्खी पालन ने बदल दी किस्मत

सोशल मीडिया पर राजस्थान के पाली जिले से बाबा भगाराम के वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं. राजस्थान के यह बाबा आपके खोए हुए जेवरात, आपके खोए हुए पैसेस किस जगह होंगे इस बात की जानकारी दे देते हैं. बाबा का दावा है अगर आप मां चामुंडा के मंदिर की परिक्रमा लगाते हैं. तो कुछ ही दिनों में आपकी खोई हुई कीमती चीज आपको वापस मिल जाएगी. 

यह भी पढ़ें: भोपाल-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में निकला सांप, यूजर्स ने उससे भी मांग लिया ट्रेन का टिकट

हजारों की तादात में आते हैं श्रद्धालु

राजस्थान के पाली जिले के चामुंडा देवी मंदिर में रहने वाले बाबा भगाराम कहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर मंदिर जाकर दो से तीन फेरी लगता है. तो उसकी खोई हुई कोई भी कीमती चीज वापस मिल जाती है. बाबा पिछले 14 सालों से जोगमाया माता के मंदिर में लोगों को उनकी खोई हुई चीज दिलाने में मदद कर रहे हैं.

लेकिन यहां बात बाबा के दावे की ही नहीं कई श्रद्धालियों का कहना भी है कि उन्होंने बाबा के कहने पर मंदिर की फेरी लगाई. तो उनकी खोई हुई कीमती चीजें मिल गईं. और यही वजह है कि बाबा के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है. आपको बता दें हम बाबा के इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं.  

यह भी पढ़ें: लड़कों से रेस लगा रही थी लड़की, स्टाइल दिखाने के चक्कर में हो गया छीछालेदर, देखें वीडियो