Rajasthan Viral Video: राजस्थान की कोचिंग सिटी के रूप में मशहूर कोटा में एक बार फिर जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है. सोमवार की शाम को कोटा सुपर थर्मल पावर प्लांट में एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है, यहां एक विशालकाय अजगर ने एक मजदूर व्यक्ति पर काम करते समय अचानक हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कर्मचारियों ने अजगर पर डंडे से किए वार
जानकारी के मुताबिक, नंद सिंह नाम के कर्मचारी पर काम करते समय झाड़ियों से अचानक निकले अजगर ने हमला कर दिया. अजगर ने झपट्टा मारकर कर्मचारी नंद सिंह को लपेट लिया, जिसके बाद नंद सिंह डरकर चीखने-चिल्लाने लग गए. उनकी चीख सुनकर प्लांट में कम कर रहे अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद नंद सिंह को अजगर की चपेट से छुड़ाया. इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने अजगर पर डंडे से वार भी किया. यह हादसा बेहद ही खतरनाक था.
मजदूरों की मदद से कर्मचारी की जान बाल-बाल बची
मजदूरों के मुताबिक, इस दौरान प्लांट प्रशासन को सूचना दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी ना तो पुलिस और वन विभाग को खबर दी गई और साथ ही ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड मदद के लिए पहुंचा था, जिसके चलते मजदूरों में नाराजगी है. अजगर का कर्मचारी को अपनी चपेट में लेने के बाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा गया है कि नंद सिंह कितने डरे हुए नजर आ रहे है, लेकिन मजदूरों की मदद से उसकी जान बाल-बाल बच गई. अगर मजदूर जरा भी देर करते तो अजगर कर्मचारी नंद सिंह की जिंदगी को नुकसान भी पहुंचा सकता था. इस घटना के बाद प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी में डर का माहौल बना हुआ है.