Railways Ticket Checking: पश्चिमी रेलवे लाइन के दादर स्टेशन पर टिकट चेकिंग के लिए एक ऑपरेशन चलाया गया. 195 टिकट चेकिंग स्टाफ की एक विशाल टीम 30 सितंबर 2023 की सुबह हलचल भरे ट्रांजिट हब पर उतरी. पूरे दिन इस ऑपरेशन को चलाया गया. बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. सिंगल डे में की गई इस कार्रवाई ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार एक दिन में इतने अधिक टीम के साथ टिकट चेकिंग अभियान को चलाया गया. अभी न्यूज मीडिया में यह खबर फैल ही रही थी कि एक बार फिर से यह टीम अपनी संख्या में इजाफा करते हुए मैदान में आ गई. 


सिंगल डे में सबसे अधिक पैसा कलेक्ट करने का रिकॉर्ड


3 अक्टूबर के दिन 199 टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ रेलवे ने एक दिन में टिकट चेकिंग के दौरान सबसे अधिक पैसा कलेक्ट करने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. टिकट ना खरीदने वालों से रेलवे के अधिकारियों ने टोटल 7 लाख रूपये वसूले. यह अभियान रेलवे को मिली उस शिकायत पर की गई थी, जिसमें यह पता चला था कि लोकल ट्रेन में हजारों पैसेंजर्स बिना टिकट के यात्रा करते हैं. सेक्शन 138 रेलवे एक्ट के तहत बिना टिकट यात्रा करने पर पेनाल्टी लगाई जाती है. 


30 सितंबर को बिना टिकट यात्रा के 1647 मामले


30 सितंबर के दिन के अंत तक इस टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा के 1647 मामलों की पहचान की गई, जिसके चलते 4,21,960 रुपये की पर्याप्त वसूली हुई. उस दिन उस उपलब्धि ने इसे भारतीय रेलवे के इतिहास में सबसे अधिक कलेक्शन का खिताब दिलाया था जो 3 अक्टूबर को टूट गया. जैसा कि पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने गर्व से घोषित किया है. इस ऑपरेशन की गहनता को ट्विटर पर एक यात्री द्वारा साझा किए गए वीडियो में कैद किया गया था. फुटेज में दिखाया गया कि कैसे टिकट चेकिंग दस्ते ने दादर में मुख्य फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर प्रभावी ढंग से एक 'दीवार' बनाई थी. रेलवे ने सभी यात्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने को कहा है. 


ये भी पढ़ें: VIDEO: Thar चलाते-चलाते सीधा नदी में उतर गए तीन युवक, तेज बहाव के कारण बहने लगी गाड़ी और फिर...