बठिंडाः नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पंजाब में किसान आंदोलन का असर अब शादियों पर भी हो रहा है. किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए एक दूल्हे ने अनोखा तरीका निकाला. इस शादी में दूल्‍हा किसान संगठनों के झंडे के साथ बारात लेकर पहुंचा.


शादी समारोह में आए बाराती भी किसान संगठनों के झंडे के साथ खूब नाचे. ये तस्वीर बठिंडा की है जहां दूल्‍हा किसान संगठनों के झंडे के साथ बारात लेकर पहुंचा.


नए कृषि कानून का विरोध


बता दें कि दिल्ली की सीमा पर किसान नए कृषि कानून के विरोध में जुटे हुए हैं. इन किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार इस कानून को रद्द करे. जबतक सरकार इन कानूनों को रद्द नहीं करती है तबतक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा.


किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च


किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.


किसान नेता शिव कुमार कक्का, योगेंद्र यादव समेत कई अन्य किसान नेताओं ने एकमत से यह कहा कि किसान परेड पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा और यह हमारा हक है.


ट्रैक्टर मार्च पर लगाई जाए रोक


वहीं दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च पर रोक लगाई जाए.


दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा कार्यक्रम है. आंदोलन के नाम पर देश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी की इजाज़त नहीं दी जा सकती.


किसान आंदोलन: 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की है अर्जी