Viral News: जब भी किसी को चोर करते हुए पकड़ा जाता है तो लोग उसे जमकर पीटते हैं और पुलिस के हवाले कर देते हैं, कई बार चोर को तालिबानी सजा भी दे दी जाती है. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. साथ ही ऐसी खबरें भी आए दिन आती हैं. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक जिम ओनर चोर को पकड़ लेता है, लेकिन इसके बाद जो कुछ होता है उससे लोग काफी हैरान हैं और मजे भी ले रहे हैं. दरअसल इस जिम ओनर ने चोर को सजा देने के लिए ट्रेडमिल पर जमकर दौड़ाया. इस तरह की सजा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
चोर को सिखाया अनोखा सबकचोर को पकड़ने के बाद उसे पीटने की बजाय उसकी फिटनेस का टेस्ट लिया गया. जिम ओनर ने उसे ट्रेडमिल पर चढ़ाया और तेज दौड़ने को कहा, चोर की कुछ ही देर में हालत खराब हो गई. ये मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले का बताया जा रहा है, जिसमें जिम ओनर ने चोर को काफी अनोखा सबक सिखा दिया.
सीसीटीवी पर दिखा चोरदरअसल एक नाबालिग जिम में शटर तोड़ते हुए घुस गया और वहां से कुछ चीजें चुराने की कोशिश करने लगा. देर रात ये चोरी की वारदात हो रही थी, तभी जिम ओनर के फोन पर नोटिफिकेशन आया और उसने सीसीटीवी का लाइव फीड देखा तो दंग रह गया. सीसीटीवी में चोर नजर आ रहा था, जिसके बाद जिम मालिक किसी को बताए बिना ही वहां पहुंच गया और चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया.
ट्रेडमिल पर दौड़ायाचोर को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना देने की बजाय जिम ओनर ने ट्रेडमिल को स्टार्ट कर दिया और चोर को सिखाया कि कैसे उसे इस पर दौड़ना है. अब ये पूरी घटना एक ट्रेनिंग सेशन में तब्दील हो गई, चोर ट्रेडमिल पर दौड़ता रहा और जिम ओनर उसे इंस्ट्रक्शन देता रहा. अब लोग चोर को दिए गए फिटनेस वाले सबक को लेकर काफी खुश हैं और जिम ओनर की जमकर तारीफ भी हो रही है.
ये भी पढ़ें - Video: दुनिया का सबसे अनोखा डॉक्टर... खिलौने वाली बंदूक से इलाज करते शख्स का वीडियो हो रहा वायरल