Trending Cop Singing Video: अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी नजरें बनाएं रखते हैं और साथ ही आपको संगीत से लगाव है तो आपने पाकिस्तानी कोक स्टूडियो सीजन 14 (Coke Srudio Season 14) के गाने पसूरी को जरूर सुना होगा. इस गाने को अली सेठी और शेर गिल ने गाया है जिसका जुनून भारतीयों के सिर पर भी चढ़कर बोल रहा है. आपने इस गाने पर कई वीडियो भी बनते देखे होंगे, लेकिन क्या किसी पुलिसवाले को आपने इस गीत को गाते आजतक सुना है. अगर नहीं तो इस वीडियो को जरूर देखिए.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल (Instagram Viral Video) हो रहा है जिसमें पुणे के एक पुलिसवाले (Pune Policeman) को दिल छू लेने वाली आवाज में गाना गाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में सागर घोरपड़े को एक स्टूडियो में गाना गाते हुए देखा जा सकता है जो अपने संगीत वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. पुलिस की वर्दी पहने इस गीत को इन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ गाया है.
वीडियो देखें:
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए इन्होंने लिखा है कि, 'सागर घोरपड़े का न्यू रील्स वीडियो सॉन्ग पसूरी." अपने संगीत वीडियो के लिए फेमस पुणे के इस पुलिस वाले को सागर घोरपड़े के रूप में पहचाना जाता है. इनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज में 'पसूरी' गाने को सुनना यूजर्स के किए काफी रोचक रहा.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है और यूजर्स ने इस बढ़िया गायन की प्रशंसा की है वहीं कई अन्य यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को दिल और प्रेम के इमोजी से भर दिया है. एक यूज़र ने लिखा है कि, "स्वीट सिंगिंग." एक अन्य यूजर को पुलिसवाले की गायकी का वीडियो (Police Singing Video) इतना पसंद आया कि उसने लिखा है कि, "छा गए गुरु." वहीं एक अन्य ने लिखा, "बेहतरीन पेशकश."
ये भी पढ़ें:
Viral: पाक सेना ने बजाया सिद्धू मूसेवाला का गाना, भारतीय जवानों ने किया जमकर डांस
बीच सड़क पर लड़की ने जोकर के साथ किया जबरदस्त डांस, Video देख थिरकने लगेंगे आप