Pune Viral News: बड़े शहरों में रेंट पर घर लेना आसान नहीं होता है. लेकिन एक शख्स ने मुस्लिम होने की वजह से घर ना मिलने की बात कही है. दरअसल, पुणे शहर में रहने वाले शख्स रिजवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उसने लिखा है कि पुणे में उसे कहीं घर नहीं मिला क्योंकि वह मुस्लिम है. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी शख्स ने धर्म के आधार पर घर ना मिलने की शिकायत की हो.


वायरल हो रहे इस पोस्ट में रिजवान ने लिखा, 'पुणे में घर जैसा कुछ पाने का सपना सचमुच छोड़ दिया. पूरा पुणे घूमा, अधिकांश गेटेड सोसायटी समझौतों की अनुमति नहीं देती हैं. लोग मुझसे कहते हैं कि अगर मुझे एक घर भी मिल जाए, तो वे मुझे कुछ महीनों में बाहर निकाल देंगे.' सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद रिजवान ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों का कहना है कि सभी लोग एक जैसे नहीं हैं और सभी को एक तराजू में नहीं तोला जा सकता है. 




वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सभी लोग एक जैसे नहीं हैं और सभी को एक तराजू में नहीं तोला जा सकता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'हम सभी धर्मों का बराबर सम्मान करते हैं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा,  'आपको ये बातें नहीं लिखनी चाहिए.'


ये भी पढ़ें-


'सुरक्षा में चूक या साजिश?', लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो युवकों के कूदने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल