Promise Day 2021: अपने पार्टनर से प्यार के इजहार करने का सप्ताह पहले ही शुरू हो चुका है. दुनिया भर में प्रेम के पुजारी इन दिनों को मनाते हैं, अपने पार्टनर के लिए प्यार जताते हैं और उन्हें बताते हैं कि वे उनके लिए कितने खास हैं. वैलेंटाइन वीक का आज पांचवां दिन है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक के वीक में रोज-डे, प्रपोज-डे, चॉकलेट-डे और टेडी-डे को मनाया जा चुका है.


वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन दुनिया में मनाया जाता है प्रॉमिस-डे


आज का दिन हर साल दुनिया भर में प्रॉमिस-डे के तौर पर मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन प्रेमी जिंदगी के हर मोड़ पर और सुख-दुख में एक दूसरे के साथ होने का वादा करते हैं. वैलेंटाइन वीक का सबसे सार्थक और महत्वपूर्ण दिन प्रॉमिस-डे है जो सप्ताह के पांचवें दिन आता है. आज के दिन को किसी उपहार से नहीं बल्कि सच्चे शब्दों से सजाया जाता है.


आज का दिन अपने पार्टनर से स्थाई रिश्ते के लिए वादा करने और हर संभव तरीके से वादा पूरा करने के लिए जाना जाता है. कोई भी इस दिन को दिल छू जानेवाले किसी से वादे कर मना सकता है. ये रोमांटिक सप्ताह का एक सबसे खास दिन होता है. प्रॉमिस-डे के मौके पर आप अपने पार्टनर से जिंदगी भर के लिए एकजुटता का वादा कर खास बनाएं. खास डे पर आप अपने प्रियतम को कुछ रोमांटिक मैसेज, शायरी और फोटो भेजकर प्रभावित कर सकते हैं.


प्रॉमिस-डे पर आपके पार्टनर के लिए खास मैसेज और शायरी


1. प्यार में मांग और अपेक्षा की कोई जगह नहीं. सिर्फ गंभीरता और विश्वास की! हैप्पी प्रॉमिस-डे


2. आपसे वादा है मेरा हम जिंदगी के अंत तक साथ-साथ चलेंगे. हैप्पी प्रॉमिस-डे


3. मेरा हाथ पकड़ो क्योंकि वादा है मेरा मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगा/ दूंगी. हैप्पी पॉमिस-डे


4. वादा किया हैं तो निभाएंगे, बन के फिजा तेरा जीवन महकायेंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे.. हैप्पी प्रॉमिस-डे


5. ये वादा है हमारा, ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हम भूल कर कहीं, ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा.. हैप्पी प्रॉमिस-डे


निजी संबंधों में किया गया वादा बहुत दूर तक जा सकता है. इसलिए इस प्रॉमिस-डे को अपने पार्टनर और प्रियतम से सार्थक वादा करें और जिंदगी भर का साथ निभाएं.


Coffee benefit: कॉफी पीने से दिल की सेहत को हो सकता है ये बड़ा फायदा- रिसर्च से हुआ खुलासा


शॉवर और स्किन देखभाल के दौरान कभी न करें ये गलतियां, जानिए बचने के क्या हैं उपाय