अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा किया, जो उनके दूसरे कार्यकाल का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा था. इस यात्रा के दौरान उन्होंने अरब देशों के साथ आर्थिक, रक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में कई बड़े समझौते किए. लेकिन उनके इस दौरे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इजिप्ट के एक मौलाना ने ट्रंप को इस्लाम कुबूल करने की दावत दे डाली है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ट्रंप को तरह तरह के इस्लामिक नामों का सजेशन देने लगे जिसे जानने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

ट्रंप को मिला इस्लाम कुबूल करने का ऑफर!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई है. यह वीडियो मिस्र के मशहूर इस्लामी स्कॉलर और धर्मगुरु मुस्तफा अल-अदावी का है. इस वीडियो में मौलाना मुस्तफा अल-अदावी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से खुलेआम इस्लाम कबूल करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. उनके लहजे में विनम्रता है, लेकिन बात साफ है... “इस्लाम अपना लो, अल्लाह के सामने सिर झुका दो, और निजात यानी मुक्ति पाओ.” उन्होंने यह भी कहा कि इंसान का असली उद्देश्य अल्लाह की इबादत है और जो इस रास्ते पर नहीं चलता, वह गुमराही में है. उनका यह बयान डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित था, लेकिन इसके जरिए मौलाना ने दुनिया को भी एक संदेश देने की कोशिश की.

लोग देने लगे नए नए नामों का सुझाव

इस वीडियो को रूस की सरकारी मीडिया संस्था Russia Times (RT) ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. जैसे ही वीडियो पोस्ट हुआ, इसे लाखों बार देखा गया और दुनियाभर में लोग इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे. कुछ लोगों ने मौलाना की बातों को प्रेरणादायक बताया, तो कुछ ने इसे एक राजनीतिक चाल बताया. वहीं यूजर्स का एक तबका ट्रंप को नए नए नामों का सुझाव देने लगा जो कि अब चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं है. एबीपी लाइव और एबीपी न्यूज ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

Mufti Al Sheikh Al trump यूजर्स ने लिए जमकर मजे

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू किए, जिसमें कुछ ने ट्रंप को मौलाना की सलाह मानने का मशवरा दिया तो कुछ ने मौलाना के बयान को लेकर नाराजगी जताई. वहीं कुछ ने ट्रंप को नाम सुझाए..जैसे एक ने लिखा...Dolandkhan trumpkhan नाम सही रहेगा. एक और यूजर ने लिखा...Mufti Al Sheikh Al trump. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....Donalduddin khan al trump.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना