दुनियाभर में जेलों में अक्सर कैदियों को भागने की कोशिश करते और उसमें सफल होने की भरपूर कोशिश करते देखा जाता है. समय-समय पर हमें दुनियाभर में कैदियों के जेल से फरार होने की खबरें मिलती रहती हैं. कई बार जेल से फरार हुआ कैदियों को वापस गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रहती है, वहीं कई मामलों में अपराधियों को कामयाबी हाथ लगती है. जेल से कैदियों को फरार होने से रोकने के लिए पुलिस को यह जरूर पता लगाना चाहिए कि कैदियों को फरार होने में सफलता कैसे मिल गई.


हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. दरअसल महाराष्ट्र के चाकन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के पुलिस थाने के लॉकअप में बंद एक आरोपी भाग गया. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद चोरी के आरोपी को पुलिस ने वापस पकड़ा तो उसके सलाखों के बीच से भागने की जुगाड़ देखकर अचंभित रह गए. पतले-दुबले आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में सलाखों से बाहर निकलकर दिखाया.






जेल से फरार होने से पहले लॉकअप से निकलने के अपराधी के तरीके को देख हर कोई दंग रह गया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि एक अपराधी पुलिस की निगरानी में लॉकअप से फरार होने का अपना तरीका दिखाता है. जिसमें कैदी को पहले लॉकअप में बंद कर दिया जाता है, जिसके बाद वह सलाखों के बीच में से पहले अपने सिर को निकालता है, जिसके बाद एख ही झटके में पूरी सरह से जेल से बाहर आ जाता है.


जेल से फरार होने का कैदी का यह तरीका देख हर कोई दंग रह गया है. कैदी के दुबले-पतले होने के कारण उसे लॉकअप से निकलने में आसानी होती है. हालांकि ऐसी वारदात के बाद पुलिस अब और भी सतर्क हो गई है. घटना महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड़ के चाकन पुलिस स्टेशन की बताई जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
जंग के बीच महंगाई की मार झेल रहे हैं आम नागरिक, रूस के सुपरमार्केट में चीनी के लिए की लड़ रहे लोगों का वीडियो वायरल


हिमालय में 9000 फीट पर होती है अलखनाथ पूजा, आखिर क्यों इसे कहते हैं खुदा पूजा?