Trending World Record: दुनिया में नए-नए रिकॉर्ड बनाए जाते हैं और सुर्खियां बटोरी जाती है. इसके लिए कड़ी मेहनत करना होता है. महाराष्ट्र के पुणे (Pune) की प्रीति मस्के ( Preeti Maske) ने भी एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पुणे की रहने वाली दो बच्चों की मां प्रीति मस्के ने लेह से मनाली तक का सफर साइकिल से तय किया है. उन्होंने अपना ये सफर 55 घंटे और 13 मिनट में पूरा किया है जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है.


ऐसा करने वाली प्रीति दुनिया की पहली महिला बन गई हैं जिन्होंने इस खिताब पर अपना कब्जा किया है. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए प्रीति ने साइकिल से 430 किलोमीटर की दूरी तय की. प्रीति को बधाई देते हुए बीआरओ (BRO- Bharat Roads Organisation) ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें प्रीति की लेह से मनाली तो यात्रा की कई अलग अलग क्लिप हैं.


वीडियो के साथ बीआरओ ने अंग्रजी में कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है- "बधाई हो सुश्री प्रीति मस्के- यह एक गिनीज रिकॉर्ड है. 55 घंटे और 13 मिनट, लेह से मनाली तक लगभग 430 किमी साइकिल चलाने के लिए उसे बस इतना ही समय चाहिए. कम ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ उच्च ऊंचाई वाले इलाके में अल्ट्रा साइकलिंग प्रयास उसके तप और दृढ़ संकल्प की मात्रा को बयां करता है."


वीडियो देखें: 







प्रीति मस्के की उम्र 45 साल है. ये रिकॉर्ड बनाकर प्रीति ने सिद्ध कर दिया कि अगर लगन सच्ची है तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. दरअसल काफी ऊंचे इलाके वाले इन क्षेत्रों में साइकिल से इतना लंबा सफर करना आसान नहीं है. इन क्षेत्रों में अत्यधिक ऊंचाई की वजह से कम ऑक्सीजन होती है जिससे सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्या भी आती है, जबकि यहां के मार्ग भी सबसे कठिन मार्गों में से एक हैं.




लेह के सीमा सड़क संगठन के मुख्य अभियंता,  ब्रिगेडियर गौरव कार्की ने 22 जून को सुबह के लगभग 6 बजे प्रीति को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद प्रीति वहां से मनाली के लिए रवाना हो गईं.  जिसके बाद 24 जून को दोपहर 1:13 बजे, प्रीति मस्के (Preeti Maske) मनाली (Manali) पहुंची और अपना सफर खत्म किया. ऐसा बताया गया है कि अपने सफर के दौरान हाई पास (High Pass) पर सांस फूलने के बाद  प्रीति को ऑक्सीजन (Oxygen) का इस्तेमाल करना पड़ा.


ये भी पढ़ें:


Trending Letter: बहन ने भाई को लिखी 434 मीटर लंबी चिट्ठी, जानिए क्या है वजह


Watch: 15 सेकंड्स में निकाले तीन रेलवे टिकट, सुपरफास्ट ट्रेन से भी तेज है इस रेलवे ऑफिसर की स्पीड