Watch Video : शादी (Wedding) में दूल्हा (Groom) और दुल्हन (Bride) को बधाई देने का सिलसिला काफी देर तक चलता है. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन के दोस्त (Friends), रिश्तेदार (Relatives) और ऑफिस के साथी स्टेज पर आकर उन्हें गिफ्ट (Gift) और बधाई दे जाते हैं. इस दौरान कई बार ऐसी चीजें भी हो जातीं हैं जो न सिर्फ वहां मौजूद दूसरे लोगों को बल्कि दूल्हा और दुल्हन (Bride-Groom Video) को भी खूब हंसाती हैं. पिछले कुछ साल से अब शादी में दोस्तों द्वारा प्रैंक (Prank) भी खूब होने लगा है. इसी तरह के प्रैंक का एक वीडियो (Prank Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. चलिए आपको भी दिखाते हैं ये दिलचस्प वीडियो.
अचानक आती है बुर्के वाली महिला
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक निकाह चल रहा है. स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं. इस दौरान एक-एक करके गेस्ट (Guest) आते हैं और उन्हें बधाई देकर चले जाते हैं. यह सिलसिला चलता ही रहता है कि अचानक स्टेज पर बुर्के में एक मोहतरमा की एंट्री होती है. वह दूल्हा और दुल्हन को बधाई देती हैं. इसके बाद वह दूल्हे से कुछ कहकर उसे गले लगा लेती है.
ये भी पढ़ें : Watch: टोल नाके पर लगी बैरिकेड रॉड ने लोगों को पीटा, वीडियो हुआ वायरल
महिला की हरकत से सभी होते हैं हैरान
बुर्के वाली महिला दूल्हे (Groom) को एक बार नहीं बल्कि कई बार गले लगाने लगती है. महिला (Women) की लगातार इस तरह की हरकत से दूल्हे को अजीब लगने लगता है. इस बीच दुल्हन (Bride) भी देखती ही रह जाती है कि आखिर ये महिला है कौन जो दूल्हे राजा को इतना गले लगा रही है. लड़के के परिवार वाले भी हैरानी से उसी महिला की तरफ देखने लगते हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: दोस्त के मरने पर अंदर तक टूट गया उसका साथी, मोर के दुख को देख इमोशनल हुए यूजर्स
बुर्का हटते ही पर्दा भी हटता है
अब वह महिला रहस्य से पर्दा हटाती है और अपना बुर्का हटा देती है. बुर्का हटते ही हर कोई दंग रह जाता है. दरअसल बुर्के में कोई महिला नहीं बल्कि एक लड़का (Boy) था, जो दूल्हे का दोस्त (Friend) था. वह दूल्हे से प्रैंक (Prank with Groom) कर रहा था. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को हंसा रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 69 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.