Watch Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर आप रोजाना कोई न कोई वीडियो (Video) देखते ही होंगे. इनमें से कुछ वीडियो शादी (Wedding Video) से जुड़े होते हैं, तो कुछ कॉमेडी (Comedy) वाले. किसी में दोस्तों (Friends) की मस्ती होती है तो कोई वीडियो इमोशनल (Emotional Video) कर जाता है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा प्रैंक वीडियो (Prank Video), जिसे देखकर आप जमकर हंसेंगे और इस वीडियो को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. चलिए फिर देखते हैं ये पूरा वीडियो.

क्या है वीडियो में

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आपको एक सुनसान रास्ता नजर आएगा. अचानक फ्रेम में एक लड़का (Boys) रोड किनारे लगे पेड़ (Tree) के पास खड़ा दिखता है. कुछ ही सेकेंड में सामने से एक और लड़का आता दिखता है. इस दूसरे लड़के को देखकर पहले वाला  जो पेड़ किनारे खड़ा है, जोर-जोर से पेड़ हिलाने लगता है. दूसरा लड़का रुककर उसकी इस हरकत को देखता है. 2-3 बार पेड़ हिलाने के बाद ऊपर से रुपये (Rupees) गिरने लगते हैं. लड़का नोट समेटकर वहां से चला जाता है.

ये भी पढ़ें : Watch: चोरों ने बस में लड़के की जेब से चुराया 'चमत्कारी iPhone', फिर फोन ने दिखाया असर और चोरों का हुआ बुरा हाल

लालच में दूसरा लड़का भी पहुंचता है पेड़ हिलाने

पहले वाले लड़के के जाते ही दूसरा लड़का लालच में उसी पेड़ (Tree) के पास पहुंचता है. उसे लगता है कि सच में इस पेड़ से नोटों की बारिश (Rain) हो रही है. वह भी पहले वाले लड़के की तरह पेड़ को हिलाने लगता है. इसके बाद जो होता है उसे देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे. दरअसल दूसरे वाले लड़के के पेड़ हिलाते ही ऊपर से नोटों की जगह पानी (Water) गिरने लगता है. सारा पानी लड़के के सिर पर गिरता है.

ये भी पढ़ें : Watch: ये है माइकल जैक्सन का 'भाई' Pigeon Jackson, डांस स्टेप्स देख आप भी हो जाएंगे दंग

लोग खूब पसंद कर रहे वीडियो

खुद पर पानी गिरते देख वह समझ जाता है कि उसके साथ प्रैंक (Prank) हुआ है और पेड़ से कोई नोट-वोट नहीं गिर रहा. वह इधर-उधर देखकर फौरन उस पेड़ के पास से हट जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो (Video) लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक करीब 1 लाख 30 हजार लोग लाइक कर चुके हैं.