Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर लगातार रोचक और मनोरंजक वीडियो के आने का सिलसिला जारी है. इन दिनों यूजर्स को जानवरों के वीडियो तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. जिसे देख हर किसी दिल खुशी से झूमता दिख रहा है. जानवरों को स्ट्रेस रिलीवर भी माना जाता है. ऐसे में उनके क्यूट शरारतों वाले वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं.


आमतौर पर हमने छोटे बच्चों को आपसे में शरारत करते देखा है, वहीं सभी-कभी अपने से छोटे भाइयों और दोस्तों के साथ ऐसा मजाक किया होगा, जिसमें हमने उन्हें खाने के लिए कोई चीज ऑफर की होगी, वहीं जब उन्होंने खाने के हाथ बढ़ाया हो तो हमने इसे उन्हें ना खिला कर खुद खा लिया होगा. जिस पर भाई या फिर दोस्तों को काफी ज्यादा बुरा लग जाता है. 






फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटे से क्यूट डॉगी को अपने साथी डॉगी को परेशान करते देखा गया है. वीडियो में पहला डॉगी अपने मुंह में एक चिप्स दबाए देखा जा रहा है, जो अपने साथी के पास आकर रुक जाता है और चिप्स को उसे खाने के लिए ऑफर करता है.


जिसके बाद दूसरा डॉगी चिप्स को पहले तो सूंघता है, और जैसे ही उसे लगता है कि यह तो एक खाने की चीज है वह अपना मुंह खोल कर उसे खाने के लिए आगे बढ़ जाता है. ऐसा होते ही पहला डॉगी अपना मुंह तेजी से हटा कर दूसरे डॉगी के साथ प्रैंक करता दिख रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. इसके साथ ही वीडियो को देख हर किसी की हंसी निकल पड़ी है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: बारातियों को शादी में शख्स ने चिल्ला-चिल्ला कर खिलाया खाना, चाचा को डराकर पिलाई चाय


 


Watch: फेरों के बीच में पंडित जी ने दूल्हे से करवाई ऐसी बात मंजूर, Valentine's Day पर वीडियो हुआ वायरल