एक तरफ देश में ढोल पीटे जा रहे हैं कि भारत ने जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल कर लिया है. लोगों के होंठों पर सिर्फ यही गूंज रहा है कि "भारत ने आर्थिक इतिहास रच दिया." लेकिन इसी वक्त, सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लाखों लोगों की आत्मा को झकझोर दिया है. वीडियो में एक छोटी सी बच्ची शादी के एक भव्य गार्डन में लगे कचरे के बर्तन में से झुककर खाना उठा रही है. वही खाना जिसे कुछ मिनट पहले मेहमानों ने खा-पीकर फेंक दिया था. बच्ची के चेहरे पर भूख की कोई आक्रामकता नहीं थी, बस एक आदत जैसी सहजता थी जैसे ये सब उसके लिए आम बात हो.
कचरे के डिब्बे से खाना खाती दिखी छोटी बच्ची!
इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं. चमचमाते कपड़े, सजी हुई टेबलें, शानदार डेकोरेशन और रोशनी से जगमगाता वेन्यू इन सबके बीच एक बच्ची कचरे से अपना पेट भर रही है. यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, यह हमारे विकास के मॉडल पर लगा एक करारा तमाचा है. जिस समय पूरा देश जीडीपी की छलांग पर गर्व कर रहा है, उस वक्त यह दृश्य याद दिलाता है कि गरीबी और भूख अभी भी हमारे दरवाजे पर खड़ी है और हम उससे आंखें चुरा रहे हैं.
वीडियो में न कोई हंगामा है, न कोई शोर सिर्फ एक बच्ची है, जो शांति से अपना हिस्सा तलाश रही है, उस खाने में जिसे ‘ज्यादा’ कहकर फेंक दिया गया. कुछ लोग वीडियो में उसे देख रहे हैं, लेकिन कोई पास जाकर कुछ कहता नहीं. शायद आदत बन चुकी है कचरे में से खाना ढूंढ़ते बच्चों को देखकर भी लोगों को अब कुछ महसूस नहीं होता.
यह भी पढ़ें: बिहार के लाल क्या हो गया हाल... नीतीश कुमार ने IAS अफसर के सिर पर रखा गमला, तो यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो देख यूजर्स हुए भावुक
वीडियो को @ShadowSakshi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इसके लिए जिम्मेदार केवल सरकार है. एक और यूजर ने लिखा...क्या फायदा ऐसे विकास का. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस शहर में भीख देने वाले मर गए हैं क्या?
यह भी पढ़ें: तलब बड़ी चीज है...कब्र में पैर लेकिन चाचा से नहीं छूट रहा दो पैग का नशा- वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी