Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देख यूजर्स का दिल दहल जाता है. अक्सर ऐसे वीडियो यूजर्स को कुछ नई सीख देने के साथ ही उनमें इंसानियत को भी जिंदा करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स को अनाज की असली कीमत समझाते नजर आ रहा है. वीडियो देख कई यूजर्स की आंखें भी नम हो गई हैं.
दुनियाभर में निचले तबके के लोगों को हर दिन अपना पेट पालने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. वहीं दिनभर मेहनत मजदूरी करने के बाद भी कई ऐसे लोग होते हैं, जो अपना पेट तक नहीं भर पाते हैं. वहीं हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग पाए जाते हैं. जो पेट भरने के बाद काफी ज्यादा खाना कुड़ेदान में डाल उसे बर्बाद कर देते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो ऐसे ही लोगों को सीख देती नजर आ रही है.
भीगते हुए खाना खा रहा बुजुर्ग
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इसे नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स बादार में सब्जी बेचते नजर आ रहा है. हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स को तेज बारिश के बीच काफी बूरी हालत में काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है. शख्स बारिश बचने के लिए एक नीली कलर की पन्नी ओढ़ कर सड़क किनारे बैठा दिख रहा है.
यूजर्स हुए भावुक
इस दौरान वह शख्स कुछ खाते देखा जा रहा है. जो की लगातार हो रही बारिश में पूरी तरह से भीगा भी नजर आ रहा है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही अनाज को व्यर्थ नहीं करने की सलाह दी गई है. वहीं भूखे और जरूरतमंद की मदद करने की बात कही गई है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वीडियो में बुजुर्ग शख्स की हालत देख कई यूजर्स की आंखें भी नम हो गई हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पिता की गोद में बैठ कर गहरी नींद में सो गया क्यूट बच्चा,