Chandigarh Police  Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ही ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी को सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) के अंदाज में सड़कों पर गाता देख यूजर्स काफी हैरान होने के साथ ही पुलिसकर्मी के सॉन्ग को एन्जॉय भी कर रहे हैं.

दरअसल चंडीगढ़ में एक पुलिसकर्मी सड़क के किनारे खड़े होकर लोगों को स्पीकर पर गाना गाते देखा गया है. जिस दौरान वह लोगों को नो-पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं करने की सलाह देते देखा जा रहा है. पुलिसकर्मी का इस अंदाज में ट्रैफिक एडवाइजरी शेयर करना यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. दलेर पाजी के गाने को पुलिसकर्मी ने अलग ही अंदाज में गाया. इस वीडियो में सड़क पर गाना सभी को उत्साहित कर गया. इससे लोगों ने सीख भी ली और नो पार्किंग से वाहन हटाए भी. ये गाना इतना मजेदार है कि इसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे

गाना गाकर शेयर की ट्रैफिक एडवाइजरी 

वीडियो को सोशल मीडिया पर गगन खुराना नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क के एक तरफ खड़े होकर स्पीकर पर गाना गाते हुए दिखाई दे रहा है. वह माइक पर सिंगर दलेर मेहंदी के बोलो तरारा से प्रेरित गीत गाते देखा जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी शेयर कर नो-पार्किंग में वाहन खड़ा नहीं करने की सलाह दे रहा है.

यूजर्स ने की सराहना

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही ट्रैफिक एडवाइजरी को शेयर करने के इस मजेदार अंदाज के लिए यूजर्स पुलिसकर्मी की सराहना करते देखे जा रहे हैं. वहीं कई यूजर का कहना है कि कुछ भी कर लें, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो बिल्कुल भी नहीं सुधरने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःVideo: जंगल से गुजर रहे वाहनों को रोक वसूली करते नजर आए हाथी, दिल जीत रहा वीडियो