नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. लॉकडाउन में सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों से घर पर ही रहने की बार-बार अपील कर रही हैं. वहीं अब पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए मीम्स का सहारा ले रही है.
ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों लॉकडाउन के मीम्स जमकर शेयर किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने ट्विटर पर मजेदार ट्वीट शेयर किया. ब्यूरो ने शाहरुख खान का डॉन वाला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन डॉन #StayingHome है." पीआईबी ने अपने पोस्ट में हैशटैग #StayHome और #IndiaFightsCoronavirus भी जोड़े.
देश भर के पुलिस विभागों ने भी COVID-19 महामारी के दौरान लोगों को घर में रहने की अपील के लिए मीम्स और जॉक्स का सहारा लिया. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स से कहा कि बाहर निकलने से अच्छा है कि घर पर रहकर नेटफ्लिक्स देखें.
इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए घर पर ही रहने की सलाह देते हुए लोगों को जागरुक किया. मुंबई पुलिस ने स्त्री फिल्म का डायलॉग लिखा, 'ओ करोना कभी मत आना.' उन्होंने हैशटैग दिया #EvrySTREEtSafe.
ये भी पढ़ें
आंध्र प्रदेश: 15 फीट गहरी खाई में गिर गया था हाथी, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा का अपने फैंस के लिए मंत्र, सुरक्षित रहें, फिट रहें