सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. वीडियो किसी रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है, जहां एक साधारण-सा पल अचानक तनाव और हंगामे में बदल जाता है. वीडियो में एक युवक और युवती टेबल पर बैठे नजर आते हैं, तभी वहां कुछ पुलिसकर्मी और एक दारोगा पहुंच जाते हैं. इसके बाद जो बातचीत शुरू होती है, वह देखते ही देखते विवाद और झगड़े में बदल जाती है. दारोगा का रिएक्शन, लड़के का जवाब और फिर लड़की का बीच में बोलना पूरा सीन अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और कह रहे हैं कि “क्या ऐसे ही जनता से पेश आता है पुलिस वाला?”
रेस्टोरेंट में पुलिस वाले ने युवक से की बदतमीजी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेस्टोरेंट के अंदर एक यंग लड़का और लड़की बैठे हैं. दोनों के सामने खाने-पीने का सामान रखा हुआ है. माहौल बिल्कुल सामान्य है, तभी अचानक कुछ पुलिसकर्मी अंदर आते हैं. उनके साथ एक दारोगा भी होता है. कैमरे में साफ दिखता है कि दारोगा सीधे टेबल के पास जाता है और लड़के से पूछता है “ये लड़की कौन है तुम्हारे साथ?”
बहन है बोलने पर भड़का पुलिस वाला
लड़का थोड़ा असहज होते हुए जवाब देता है – “सर, बहन है मेरी.” लेकिन दारोगा यह सुनकर नाराज हो जाता है और सवाल करता है...“बहन शब्द पर इतना जोर क्यों दे रहा है?” इस पर लड़का कुछ कहने की कोशिश करता है लेकिन दारोगा बीच में ही टोक देता है और ऊंची आवाज में डांटने लगता है. इतना ही नहीं, जब लड़की बीच में बोलती है और अपने बचाव में कुछ कहती है तो दारोगा और ज्यादा गुस्से में आ जाता है और उस पर भी चिल्लाने लगता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि माहौल अचानक गरमा जाता है. रेस्टोरेंट में मौजूद कुछ लोग यह दृश्य देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: मुंबई जाना है तो मराठी बोलनी पड़ेगी! न बोलने पर यूट्यूबर से फ्लाइट में भिड़ गई महिला, देखें वीडियो
यूजर्स बोले, बदतमीज है ये दारोगा
वीडियो को @RanjanSinghh_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इस पुलिस वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा....लगता है तमीज नहीं सीखी इस दारोगा ने घर वालों से. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस पुलिस वाले को सस्पेंड कर देना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Video: क्या चोर बनेगा रे तू! खिड़की के रास्ते घुस रहा था, तोता ऐसा चिल्लाया, हो गया नौ दो ग्यारह, वीडियो वायरल