Trending Video: बिहार शरीफ से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है जहां सड़क किनारे मछली बेच रहे गरीब मछुआरों की रोजी रोटी को पुलिस वाले पैरों तले रौंदते दिखाई दिए. वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी सड़क किनारे मछली बेचने वाले विक्रेताओं की मछलियां नाले में फेंकते दिख रहे हैं, ऐसे में दुकानदार पुलिस वालों से विनती भी कर रहे हैं लेकिन पुलिस वाले उनकी एक सुनने को तैयार नहीं है.
पुलिस ने लात मारकर मछलियों नाले में फेंका
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिहार शरीफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पुलिसकर्मी सड़क किनारे मछली बेच रहे दुकानदारों के माल को पास से निकल रहे नाले में फेंकते दिख रहे हैं. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से ट्रैफिक व्यवस्थाओं को नियमित करने को लेकर सड़क किनारे मछली बेचने वाले दुकानदार और पुलिस के बीच गतिरोध चल रहा है. पुलिस का कहना है कि बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सड़क किनारे मछली बेच रहे ये लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे, जबकि मछली विक्रेताओं को बिहार शरीफ बाजार समिति प्रांगण में एक वातानुकूलित शानदार बाजार बनाकर दिया हुआ है, लेकिन नालंदा कलेक्टर के बार बार निर्देश जारी करने के बावजूद भी विक्रेता वहां से हटने को तैयार नहीं थे. इससे वहां रहने से सड़क पर गंदगी रहती है और आए दिन जाम लगता है.
पुलिस की इस हरकत को गुंडागर्दी बता रहे लोग
वायरल वीडियो को बनाते हुए लोग इसे सरेआम बिहार पुलिस की गुंडागर्दी बता रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में लोग कह रहे हैं कि यह पुलिस का जुर्म है गरीबों के खिलाफ. यह धांधली करते हैं लेकिन जब गरीब की बारी आती है तो उसके सामान को उठा कर नाले में फेंक देते हैं. देखो कैसे मारपीट पर उतर आए हैं. गरीब का इस तरह से नुकसान करना एकदम गलत है. इसके बाद जब पुलिस वहां से चली गई तो मछुआरे नाले में कूद कर अपनी मछलियों को खोजने में जुट गए.
इंटरनेट पर बंटे यूजर्स
वीडियो को Divya Sharma नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर आपस में बंट गए हैं. एक यूजर ने लिखा...जब नया मार्केट बना कर दे दिया तो फिर क्यों सड़क किनारे बैठे हैं. एक और यूजर ने लिखा...पुलिस की गुंडागर्दी सरेआम हो रही है और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन मछुआरों की वजह से सड़क पर रोज जाम लगता है.
यह भी पढ़ें: पेरिस पहुंचकर एफिल टॉवर के नीचे ऐसी हरकतें करने लगा भारतीय शख्स, सहम गई पास खड़ी विदेशी लड़की