Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वेडिंग सीजन के दौरान शादी समारोह के हैरान कर देने वाले वीडियो सबसे ज्यादा होते हैं. भारतीय शादियों के दौरान सबसे ज्यादा डिमांड डांस करने के लिए डीजे की होती है. ऐसे में लगातार बजने वाले साउंड से कई लोगों को भी दिक्कतें हो जाती हैं. जिसके कारण कई बार पुलिस को शादियों में बज रहे डीजे को शांत कराना पड़ता है.


हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर पता चलता है कि भारत के अलावा विदेशों में भी भारतीय शादी के दौरान डीजे से लाउड म्युजिक की डिमांड होती है. वायरल हो रहे वीडियो में कैलिफोर्निया में हो रही एक पंजाबी शादी को देखा जा सकता है. जिस दौरान मनप्रीत तूर के घर पर बज रहे लाउड म्यूजिक के कारण उसके पड़ोसी की नींद खराब होने के चलते उसने पुलिस बुला ली थी.






फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी के दौरान साउंड को रुकवाने के लिए पहुंचे पुलिस वालों को शादी में शामिल कर लिया जाता है. दरअसल शादी के दौरान तेज आवाज में बज रहे गानों को बंद करवाने के लिए पहुंची पुलिस के सामने मनप्रीत तूर के परिवार वालों ने उनके साथ नाचने की शर्त रख दी थी. 


जिसके बाद सभी की इच्छा को पूरा करते हुए कैलिफोर्निया में पुलिस वालों को भारतीय गानों पर थिरकते देखा गया. फिलहाल इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज मिल गए हैं, जिसे लगातार सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली के बच्चों को शांति से दूध पिलाते नजर आई डॉगी, वीडियो ने जीता दिल


Watch: गलती करने के बाद मासूम बनने की कोशिश करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों का दिल