Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना दिल दहला देने वाले वीडियो (Heart Wrenching Video) की भरमार लगी ही रहती है, इनमें कुछ ही होते हैं जो यूजर्स को चौंकाने के साथ ही भविष्य में सतर्क रहने की सीख देते नजर आते हैं. हाल ही में सामने आया एक वीडियो ऐसा ही है, जिसमें एक खतरनाक जहरीले सांप (Venomous Snake) को घर के अंदर टॉयलेट (Toilet) में घुसा देखा जा रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक सांप को बाथरूम के अंदर पाया गया है. फिलहाल यह वीडियो उन लोगों को सीख दे रहा है, जो रात के अंधेरे में टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं.
बाथरूम में छुपा मिला सांप
वायरल हो रही क्लिप को नोटंकी हूं नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें एक शख्स बाथरूम के अंदर रखी छोटी सी कुर्सी को उठाते देखा जा रहा है. कुर्सी के हटते ही उसके नीचे से फन फैलाए एक सांप सभी के होश उड़ाते हुए आगे की ओर बढ़ता नजर आ रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
फिलहाल वीडियो को देख यूजर्स जितने दंग रह गए हैं. उतने ही अब भविष्य के लिए सचेत भी नजर आ रहे हैं. वहीं खबर लिखने से चार घंटे पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए गए इस वीडियो को 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और यह वीडियो जंगल की आग की तरह तेजी से वायरल (Viral Video) होते देखा जा रहा है. इस पर यूजर्स को तरह-तरह के फनी कमेंट करते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंःAdorable Video: बेटे को पुश-अप्स सिखाता नजर आया शख्स, वीडियो देख नहीं कर पाएंगे यकीन
Funny Video: छात्र की हरकत से नाराज हुए मास्टरजी, सबके सामने कर दी जमकर धुनाई