Shocking Stunt Video: इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स कुछ हैरतअंगेज और रोमांच से भरे वीडियो को देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर आए दिन हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख हम खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं.

हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक प्लेन के पायलट के स्किल्स देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो को पहली नजर में देखने पर आपको यह लग सकता है कि प्लेन से करतब दिखा रहा पायलट उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा है और उसका  हवाई जहाज किसी कटी पतंग की तरह नीचे गिर रही है.

सांसें अटका देगा स्टंट

वहीं इस सीन को देख यूजर्स की सांसें तक अटक सकती हैं. फिलहाल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पायलट अपने प्लेन पर काबू पा लेता है और उसे आसानी से उड़ाने भी लगता है. फिलहाल बता दें कि पायलट का शुरू से ही उसके प्लेन पर नियंत्रण बना हुआ था. वह सिर्फ अपना करतब दिखा रहा था, जो की उसके स्टंट का एक हिस्सा होता है.

वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर वास विजुअल्स नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देख यूजर्स की सांसें अटकते दिख रही हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स और 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई पायलट के स्किल्स की तारीफ करते नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ेंःViral Video: सांप को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, जहर से फूल गया पूरा चेहरा

Gidda पर डांस करते बच्चे को देखा क्या? बहुत क्यूट है ये Video