Tiger Chasing Bear Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते है. ऐसे वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व का है, जहां एक टाइगर भूला का पीछा करते देखा गया. यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को जंगल सफारी पर गए पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया है. वहीं, कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
वायरल हो रहे इस खतरनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि घने जंगल में बाघ भालू का पीछा कर रहा है. भालू बड़ी तेजी से जंगल की तरफ भागता है. वहीं, बाघ भी उतनी ही फुर्ती से भालू के पीछे भागता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WildLense_India’ नामक हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक बार फिर अद्भुत नजारा. एक भालू का पीछा करता बाघ." आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
इंटरनेट यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने कैमरामैन की भी तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट किया, "जंगल सफारी के दौरान ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है.' वहीं, एक और एक्स यूजर ने लिखा, "शानदार नजारा." इस वीडियो को देखकर कई और यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें-
Video: 'जाम आंखों से पिलाऊंगी...', भाभी ने बॉलीवुड गाने पर जमकर लगाए ठुमके, भैया का रिएक्शन वायरल