Shocking News: अक्सर लोगों को रेस्टोरेंट और ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने में कई बार अजीबोगरीब चीजें मिलती हैं. बीते कुछ समय में इस तरह की कई घटनाओं का जिक्र लोग सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. जिनमें कई बार खाने में कीड़े, सिर के बाल से लेकर मरे हुए जीव तक मिलने की बात कही गई है. जिसके बाद इन विषयों पर भी काफी चर्चा हुई है. फिलहाल अब एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें देश के जाने माने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज में मिलने वाले खाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं.


दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे शेयर करने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक लाउंज में परोसे गए खाने में पत्थर निकला है. जिसे देख यूजर्स काफी दंग रह गए हैं. तस्वीर में महिला अपने हाथ में खाने के अंदर मिले पत्थर के टुकड़े को लिए नजर आ रही है. इसके साथ ही दूसरी तस्वीरों में एयरपोर्ट के लाउंज की खस्ता हाल को देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.






वायरल हो रही इन तस्वीरों को शुभु नाम की एक होमशेफ ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आमतौर पर ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने में पत्थर मिलने की उम्मीद की जाती है, लेकिन अब विश्वास ही नहीं हो रहा है कि एयरपोर्ट पर भी इस तरह का खाना सर्व किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि  जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्राइमस लाउंज में उन्हें ऐसा खाना सर्व किया गया, जिसमें एक पत्थर का टुकड़ा मिला, जिससे उनका दांत लगभग टूट ही गया था.






फिलहाल इस ट्वीट के वायरल होते ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया है. साथ ही ट्वीट कर होमशेफ शुभु को इस बात के लिए धन्यवाद दिया है कि उन्होंने इस तरह की खामियों का जिक्र किया है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि वह इस तरह के प्रबंधन पर जल्द से जल्द ध्यान देगा और उससे रिलेटेड टीम को इसकी जांच के लिए कहेगा. फिलहाल एयरपोर्ट पर मिल रहे इस तरह के खाने को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.


यह भी पढ़ेंः दूल्हा और दुल्हन ने किया भोजपुरी सॉन्ग पर धमाकेदार डांस, देखते रह गए रिश्तेदार