Trending Dog Paragliding Video: जानवरों को पालने वाले उनके मालिक अक्सर अपने पालतू के साथ कुछ न कुछ नया प्रयोग करने की सोचते रहते हैं. ऐसे ही एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के साथ आसमान की सैर करने की सोची और निकल पड़ा उसे लेकर पैराग्लाइडिंग करने.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो (Viral Video) में एक पालतू कुत्ते को अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो आपके लिए एक आई कैंडी (Eye Candy Video) की तरह काम करेगा जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा. इस अनोखे वीडियो में गौर करने वाली बात इस कुत्ते की बॉडी लैंग्वेज है. ये कुत्ता थोड़ा डरा हुआ तो है पर फिर भी बड़े मजे से पैराग्लाइडिंग करता वीडियो में नजर आता है.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ पैराग्लाइडिंग का वीडियो
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी को अपने पालतू कुत्ते के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए देखा जा सकता है. इस पूरे सेशन को एक "GoPro" पर रिकॉर्ड किया गया था और बाद में वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया गया. वीडियो को सबसे पहले "Newsflare" ने पोस्ट किया था, लेकिन अन्य आईडी से वीडियो को शेयर किए जाने के बाद लोगों की नजर इस वीडियो पर पड़ी है.
कुत्ता दिखा थोड़ा भयभीत
अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग करते कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. लोगों ने ये तर्क दिया है कि पैराग्लाइडिंग करते समय वीडियो में कुत्ता (Dog Paragliding Video) डरा हुआ लग रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि, "उसकी आंखों से पता चल रहा है कि वो बेचारा कितना डरा हुआ है."
ये भी पढ़ें:-
पिल्ले और कछुए ने खेला फुटबॉल का मैच, कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा Video
बड़े जतन से बनाती है चिड़िया अपने बच्चों का आशियाना, 51 दिन की मेहनत को 2 मिनट के Video में देखिए