Trending Video: कई सालों से हम एक कहावत सुनते आ रहे हैं कि कुत्ते से वफादार कोई जानवर नहीं होता. बनाने वालों ने ये कहावत यूं ही नहीं बनाई है. इस कहावत को कई बार आपने सच भी होते हुए देखा होगा. क्योंकि अगर आपके पास एक वफादार कुत्ता है तो वो आपकी खातिर अपनी जान की भी बाजी लगाने से नहीं चूकेगा. कुत्तों को हमेशा से इंसानो का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता रहा है. ऐसी ही एक दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते ने अपनी चालाकी से अपने मालिक की छोटी बच्ची की जान बचा ली.आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ते ने मरने की एक्टिंग करके एक बदमाश से अपने मालिक की बेटी को किडनैप होने से बचा लिया. वीडियो मे दिख रहा है कि कैसे एक बदमाश एक घर में घुसता है और कुत्ते पर पहले बंदूक से हमला करता है, जैसे ही बदमाश कुत्ते पर हमला करता है तो कुत्ता मरने की एक्टिंग करने लगता है. अब बदमाश कुत्ते के साथ खेल रही छोटी बच्ची को जैसे ही उठाने लगता है कुत्ता फौरन उठकर उस हमलावर का बाजू अपने जबड़ों के बीच मे दबोच लेता है. और इस तरह वह बच्ची को किडनैप होने से बचा लेता है. हालांकि लोग इस वीडियो को प्री प्लान्ड बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर कुत्ते को सच में गोली लगती तो वह उठ ही नहीं पाता, इसलिए हो सकता है यह वीडियो ट्रेनिंग पर्पज से बनाया गया हो. वीडियो बनाने की वजह चाहे जो कुछ भी हो लेकिन कुत्ते की यह एक्टिंग देखकर हर कोई इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है.
देखें वीडियो
वीडियो को THE ANIMAL EMPIRE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक साढ़े 8 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.तो वहीं करीब 72 हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. लोग इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत चालाक कुत्ता है. एक और यूजर ने लिखा...कुत्ते ने अपना फर्ज बखूबी निभाया...तो वहीं एक और यूजर ने लिखा... इस कुत्ते को ट्रेनिंग दी जा रही है.