Trending Dog Dance Video: जानवरों में कुत्तों के वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे जाते हैं और वायरल भी तेजी से होते हैं. कुत्ते, इंसानों के सबसे करीब माने जाते हैं और ये खुद इंसानों के प्रति बहुत वफादार होते हैं. यही वजह है कि पालतू जानवरों में, सबसे ज्यादा कुत्तों को ही पालते, लोगों को देखा जाता है. ये पालतू सीखने में भी बहुत तेज होते है और ट्रेनिंग देने पर हर काम सीख जाते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो में इस पालतू कुत्ते को ही ले लीजिए जो अपने इंसानी दोस्तों के साथ, ताल से ताल मिला डांस करता नजर आ रहा है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक डांस वीडियो में एक डॉग भांगड़ा करता नजर आता है. घर के ड्राइंग रूम दो लड़का-लड़की डांस कर रहे होते है और बैकग्राउंड म्यूजिक में दलेर मेंहदी का गाना "बोलो तारा रा रा" बज रहा होता है. जैसे ये दोनों डांस करना शुरू करते हैं, ये कुत्ता भी इनके साथ अपने डांस मूव्स दिखाना शुरु कर देता है. वीडियो इतना बढ़िया है कि हो सकता है आप इसको लूप में कई बार देखना पसंद करें.

वीडियो देखिए:

कुत्ते ने किया बढ़िया डांस

दलेर मेहंदी के फेमस गाने बोलो ता रा रा पर अपने ह्यूमन्स के साथ इस प्यारे कुत्ते को नाचते हुए वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर सिंबाबासिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है जो तेज़ी से ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इस दिलचस्प वीडियो को 25 मिलियन से अधिक व्यूज और 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इसमें पालतू कुत्ते को अपने आगे के दोनों पैरों पर उठाकर  डांस करते हुए दिखाया गया है जिसे देखकर किसी का भी दिन बन जाएगा.

ये भी पढ़ें:

पंजाबी गाने पर आंटी ने किया कमरतोड़ डांस