Trending Video: कहते हैं मगरमच्छ से पानी में बैर नहीं करनी चाहिए, खासतौर पर तब जब वह भूखा हो. मगरमच्छ जितना विशाल होता है उतना ही खूंखार भी होता है. ऐसे में कोई अगर इसके जबड़े के बीच में आ जाए तो फिर उसका भगवान ही मालिक है. ऐसे में एक पालतू मगरमच्छ ने अपने ही मालिक पर हमला बोल दिया. घटना तब हुई जब मालिक मगरमच्छ को खाना खिलाने उसके तालाब में पहुंचा था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मगरमच्छ ने कर दिया मालिक पर हमला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मगरमच्छ अपने मालिक पर हमला बोलता दिख रहा है. दरअसल, होता ये है कि शख्स एक बड़ा सा चिकन मगरमच्छ को खिलाने के लिए तालाब में लेकर जाता है, तभी कुछ ऐसा होता है कि जिसका अंदाजा मगरमच्छ के मालिक को भी नहीं था. चिकन को देखकर मगरमच्छ आगे तो बढ़ता है लेकिन उसकी लार इस बार अपनी मालिक पर टपक रही होती है. साफ दिख रहा है कि आज मगरमच्छ चिकन खाने के मूड में तो कतई नहीं है. लिहाजा मगरमच्छ अपने मालिक पर हमला कर देता है इस दौरान अपने बचाव में मगरमच्छ का मालिक तालाब में गिर जाता है.

देखें वीडियो

किस्मत ने दिया साथ, बच गए प्राण

शख्स की किस्मत अच्छी थी कि वह तालाब के बीच में नहीं था, वह मगरमच्छ को फीड कराने तालाब के किनारे पर खड़ा हुआ था, तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया. ऐसे में शख्स की किस्मत अच्छी थी कि वह तुरंत तालाब से बाहर आ गया और पास में खड़े उसके साथी ने उसे खींच लिया. इसके बाद मगरमच्छ को शांत कराया गया. अगर शख्स मगरमच्छ के जबड़ों के दरमियान आ जाता तो उसकी मौत पक्की थी.

मगरमच्छ को आज ज्यादा भूख थी

वीडियो को @NeverteIImeodd नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 लाख 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मगरमच्छ आज बड़े शिकार के मूड में था. एक और यूजर ने लिखा...मगरमच्छ से न दोस्ती अच्छी और न दुश्मनी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गजब का कट मारा है, मगरमच्छ से बचने के लिए.

यह भी पढ़ें: Video: वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला जिंदा कॉकरोच, पैसेंजर का बनाया वीडियो वायरल