Trending Cat Video: घर में जानवरों को पालने वाले ये बात अच्छे से जानते हैं कि उनके पालतू उनके साथ-साथ खुद भी अपने इंसान से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं. इंसान और उनके जानवरों के बीच पैरेंट्स और बच्चों जैसा रिश्ता होता है. ऐसे में अपने इंसान को परेशान देख, ये मासूम भी परेशान हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बिल्ली का वायरल हुआ है, जो अपने इंसान को तकलीफ में देख खुद भी परेशान हो जाती है और उसको दिलासा देने लगती है.
बिल्ली के प्यार और देखभाल को दिखाने वाला एक दिलचस्प वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जो लोगों का दिल जीत रहा है. ये वीडियो, एक पालतू बिल्ली को अपने रोते हुए इंसान को सांत्वना देते हुए दिखाता है. वायरल वीडियो में आप एक आदमी को परेशानी में रोते हुए देख सकते हैं. जब बिल्ली उसको उदास देखती है तो वो भी परेशान हो जाती है. ये बिल्ली तब उसके सीने पर चढ़ जाती है और उसे प्यार से दिलासा देने की कोशिश करती है.
वीडियो देखिए:
बिल्ली ने इंसान से दिखाई हमदर्दी
वीडियो में आगे आपने देखा कि बिल्ली आदमी को दिलासा दे रही है और अपना छोटा पंजा उसके चेहरे पर फेरती है. बिल्ली अपने इंसान के चेहरे पर सिर टिका लेती है मानो उससे कह रही हो परेशान मत हो, सब ठीक हो जाएगा. बिल्ली और इंसान के प्यारे रिश्ते को दिखाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
इस दिलचस्प वीडियो को ट्विटर पर "Buitengebieden" नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जो अक्सर ऐसे दिलचस्प और अनोखे विडियो अपने 1.8 ट्विटर फॉलोअर्स के साथ साझा करता रहता है. बिल्ली के दिलासा देने का ये वीडियो पब्लिक को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये संख्या बड़ी तेज़ी से हर मिनट सिर्फ बढ़ ही रही है.
ये भी पढ़ें-